Supervooc charging technology के साथ Oppo ने लॉन्च किया K11 स्मार्टफ़ोन, क़ीमत बजट से बाहर नहीं

नई दिल्ली: OPPO New Phone Launches: स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो के आप यूजर्स है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि आज 25 जुलाई को Oppo K11 स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है। इसमें आपको एक तगड़ी बैटरी मिल रही है जो आपके फोन को 26 मिनट में ही फुल चार्ज कर देगी। इसके कीमत भी इतनी है कि आप इसे आराम से खरीद सकेंगे। अगर आप इसके बारे में जानने का मन बना रहे है तो चलिए आपको इसके स्पेक्स से लेकर कीमत तक के बारे में बताते है।
OPPO K11 Specs Details
इस हैंडसेट में 6.7-इंच की ओलेड डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट में है। इसका पिक्सल 2412 x 1080 का है। इसके साथ ही ये 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के लिए आपको इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G का प्रोसेसर मिलता है।
वहीं इस नए स्मार्टफोन में मल्टीफंक्शनल एनएफसी, इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल, 0809 एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, हाई क्वालिटी ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम और हाइपरबूस्ट गेमिंग फ्रेम जैसे कई बेहतरीन फीचर हैं।
OPPO K11 Camera or Charging Speed
कैमरा फीचर के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही इसका प्राइमरी कैमरा 50MP IMX890 (OIS), 8MP का सेकेंडरी कैमरा और तीसरा 2MP का डेप्थ कैमरा सेटअप मिलता है। ये डिवाइस 1600 चार्जिंग साइकल्स को सपोर्ट करता है और चार साल के रोजाना उपयोग के बाद भी 80% क्षमता बनाए रखता है।
OPPO K11 Expected Price
OPPO K11 की कीमत की बात करें तो यह वनप्लस नोर्ड CE 3 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसका प्राइस लगभग 2,000 युआन (22,743 रुपये) हो सकता है। जिसे हो सकता है आने वाले दिनों में ऑफर्स के साथ कम दाम में बेचा जाएं।