Paytm यूजर्स यहाँ पाएं Paytm से जुड़े हर बड़े सवाल का जवाब, अफवाहों पर न दें ध्यान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Paytm यूजर्स यहाँ पाएं Paytm से जुड़े हर बड़े सवाल का जवाब, अफवाहों पर न दें ध्यान

Paytm Payments


नई दिल्ली: उदाहरण के लिए PPBL अकाउंट में 29 फरवरी के बाद रकम जमा नहीं की जा सकेगी। हालांकि, RBI के निर्देश के बाद कई तरह की भ्रामक जानकारी शेयर की जा रही है और कई यूजर्स को लग रहा है कि Paytm ऐप काम करना बंद कर देगा। ऐसा बिल्कुल नहीं होने जा रहा है और पेमेंट ऐप पहले की तरह काम करता रहेगा।

 पेमेंट ऐप ने खुद कन्फर्म किया है कि इसकी सेवाओं का फायदा 29 फरवरी के बाद भी यूजर्स को मिलता रहेगा और पेटीएम ऐप नहीं बंद होने जा रहा। अगर आपके मन में यह डर है कि मौजूदा Paytm बैलेंस खतरे में है तो बिल्कुल मत घबराइए और 29 फरवरी के बाद भी इस रकम का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस मामले से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब हम आपके लिए एकसाथ लेकर आए हैं। 

क्या Paytm ऐप बंद होने जा रहा है? 

नहीं, Paytm ऐप बंद नहीं होने वाला और इसकी सेवाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी। आप मोबाइल रीचार्ज से लेकर बिल पेमेंट और मूवी टिकट बुक करने जैसे सभी काम पहले की तरह कर पाएंगे। 

क्या अब Paytm UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे?

बिना किसी दिक्कत के आप Paytm UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे। अगर UPI पेमेंट्स के लिए अब तक PPBL अकाउंट का ही इस्तेमाल करते रहे हैं तो इसमें 29 फरवरी के बाद रकम जमा नहीं हो सकेगी। वहीं, किसी अन्य बैंक का अकाउंट Paytm UPI से लिंक है तो आपपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला और सब पहले की तरह काम करता रहेगा। 

Paytm QR कोड और मशीन काम करेगी या नहीं?

अगर आप मर्चेंट हैं और Paytm QR कोड की मदद से पेमेंट स्वीकार करते हैं, तब भी पहले की तरह QR कोड से पेमेंट से सकेंगे। इसके अलावा Paytm साउंडबॉक्स और Paytm कार्ड मशीनें भी पहले की तरह ही काम करती रहेंगी। 

आप Paytm Payments Bank वॉलेट में मौजूदा रकम का 29 फरवरी के बाद भी इस्तेमाल कर सकेंगे लेकिन इसमें नई रकम जमा या ट्रांसफर नहीं की जा सकेगी। इसके अलावा Paytm FasTag के इस्तेमाल में भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए, हालांकि PPBL के बजाय अन्य प्रोवाइडर से इस FasTag को लिंक करना होगा, जिस दिशा में पेमेंट कंपनी काम कर रही है।