POCO ने मचाया तहलका: 50MP कैमरा, 16GB RAM और 5G अब हुआ और सस्ता

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

POCO ने मचाया तहलका: 50MP कैमरा, 16GB RAM और 5G अब हुआ और सस्ता

 poco m6 5g

Photo Credit: upuklive


POCO M6 5G Price: POCO M6 5G स्मार्टफोन को POCO ने हाल ही में बजट प्राइस रेंज में लॉन्च किया था, आपका बजट यदि काफी कम है। तो आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर सकते है। 

क्या आप आपके लिए कोई 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है, लेकिन आपका बजट यदि ₹10,000 से भी काफी कम है। तो आप POCO M6 5G स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच सकते है। क्यूंकि इस 5G स्मार्टफोन पर हमें कम बजट में 16GB तक RAM और 50MP कैमरा देखने को मिल जाता है। चलिए POCO M6 5G Specifications के बारे में जानते है। 

POCO M6 5G Price

POCO M6 5G स्मार्टफोन को POCO ने हाल ही में बजट प्राइस रेंज में लॉन्च किया था, आपका बजट यदि काफी कम है। तो आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर सकते है। क्यूंकि इस स्मार्टफोन को काफी सस्ते कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। यदि POCO M6 5G Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹7,999 है। वहीं 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत ₹13,499 है। 

POCO M6 5G Display 

POCO M6 5G एक बजट 5G स्मार्टफोन है, POCO के इस स्मार्टफोन पर हमें बजट प्राइस रेंज में काफी प्रीमियम डिजाइन देखने को मिल जाता है। यह स्मार्टफोन मार्केट में कुल 3 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। वहीं यदि POCO M6 5G Display की बात करें, तो इस दमदार 5G स्मार्टफोन पर 6.74” का बढ़ा सा एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 90Hz तक Refresh Rate के साथ आता है। 

POCO M6 5G Specifications 

इस Budget 5G पर हमें सिर्फ बढ़ा सा एचडी प्लस डिस्प्ले ही नहीं बल्कि POCO के तरफ से काफी पावरफुल और स्मूथ Performance भी देखने को मिलता है। यदि POCO M6 5G Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर MediaTek के तरफ से Dimensity 6100+ का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। जो की 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इस बजट 5G स्मार्टफोन के RAM को हम वर्चुअल तरीके से 16GB तक बढ़ा भी सकते है। 

POCO M6 5G Camera 

POCO के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ दमदार Performance ही नहीं बल्कि उसी के साथ जबरदस्त कैमरा भी देखने को मिल जाता है। यदि POCO M6 5G Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए 5MP का सेल्फी कैमरा और बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा देखने को मिल जाता है। 

POCO M6 5G Battery 

यदि आप कोई 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, लेकिन आपका बजट यदि ₹9 हजार से भी कम है। तो आप POCO M6 5G स्मार्टफोन के बसे वेरिएंट को खरीदने का प्लान बना सकते है। हमें POCO M6 5G के इस स्मार्टफोन पर काफी बढ़ा बैटरी भी देखने को मिलता है। यदि POCO M6 5G Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh का बैटरी देखने को मिल जाता है। जो की 18 Watt के फास्ट चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करता है।