20 हजार से कम में लॉन्च हुआ दमदार 5G फोन, मिलेगा AMOLED डिस्प्ले और 50MP कैमरा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

20 हजार से कम में लॉन्च हुआ दमदार 5G फोन, मिलेगा AMOLED डिस्प्ले और 50MP कैमरा

 Vivo T3 5G


Vivo ने अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम है और यहां काफी जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं.
 

Vivo T3 5G को भारत में लॉन्च किया गया है. ये वीवो का नया फोन है, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम रखी गई है. इसमें MediaTek Dimensity 7200 5G प्रोसेसर, 50MP Sony IMX822 प्राइमरी कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. दावा ये भी किया गया है कि ये सेगमेंट का सबसे फास्टेस्ट फोन है. आइए जानते हैं फोन की बाकी डिटेल.

Vivo T3 5G के बेस 8GB और 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. वहीं, इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये तय की गई है. इसकी पहली सेल 27 मार्च को होगी. ग्राहक फोन को फ्लिपकार्ट और वीवो की ऑफिशियल साइट से खरीद पाएंगे.

HDFC और SBI बैंक ग्राहकों को 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा. ग्राहकों को 2,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और तीन महीने तक नो-कॉस्ट EMI मिलेगा. फोन को कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल फ्लेक कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Vivo T3 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo T3 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 7200 5G प्रोसेसर मौजूद है.

फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए 50MP Sony IMX82 प्राइमरी कैमरा OIS, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, 2x पोर्ट्रेट जूम और सुपर नाइट मोड के साथ दिया गया है. साथ ही यहां एक 2MP का बोके कैमरा भी ग्राहकों के लिए मौजूद है.

सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. ये फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलता है.