iPhone 15 Series की प्री-बुकिंग शुरू, इस तरह यहां जानिए बुक करने का तरीका

नई दिल्ली, 16 सितम्बर, 2023 : काफी इंतजार के बाद आखिर Apple iPhone 15 लॉन्च हो सकता है। इसके बाद कल से यानी 15 सितंबर को Apple iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max की प्री बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। अब यूजर्स इसकी बुकिंग कर सकेंगे। वहीं यूजर्स स्टोर्स से आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आप 22 सितंबर खरीद सकते हैं।
iPhone 15 वेरिएंट्स की कीमतें
iPhone 15 (128 GB): 79,900 रुपये
iPhone 15 (256 GB): 89,900 रुपये
iPhone 15 (512GB): 1,09,900 रुपये
iPhone 15 Plus (128 GB): 89,900 रुपये
iPhone 15 Plus (256 GB): 99,900 रुपये
iPhone 15 Plus (512 GB): 1,19,900 रुपये
iPhone 15 Pro वेरिएंट्स की कीमतें
iPhone 15 Pro(128 GB): 1,34,900 रुपये
iPhone 15 Pro(256 GB): 1,44,900 रुपये
iPhone 15 Pro(512GB): 1,64,900 रुपये
iPhone 15 Pro (1 TB): 1,84,900 रुपये
iPhone 15 Pro Max (256 GB): 1,59,900 रुपये
iPhone 15 Pro Max (512 GB): 1,79,900 रुपये
iPhone 15 Pro Max (1 TB): 1,99,900 रुपये
बता दें कि Apple iPhone 15 और 15 Plus ब्लू, पिंक, येलो, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन खरीद सकेंगे। वहीं iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max वेरिएंट्स को ब्लैक टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम और नैचुरल टाइटेनियम फिशिनिंग ऑप्शन्स में खरीद सकेंगे।
ऐसे बुकिंग करें Apple iPhone 15 series
सबसे पहले Apple India की ऑफिशियल वेबसाइट ओर विजिट करें।
इसके बाद अपना पसंदीदा वेरिएंट चुनें।
अब कलर और स्टोरेज ऑप्शन को चुनें।
अगर कोई पुराण मॉडल एक्सचेंज करना चाहते हैं तो ट्रेड-इन के ऑप्शन पर जाएं और कुछ सवालों के जवाब दें। यहां आप No भी सेलेक्ट कर पाएंगे।
अब अगर आपको एक्सीडेंटल डैमेज से प्रोटेक्शन चाहिए तो AppleCare+ कवरेज को चुनें। यहां भी आपको No का ऑप्शन मिलेगा।
अब पेमेंट पेज पर जाने के लिए Continue पर क्लिक करें।
इस तरह आपकी प्री-बुकिंग हो जाएगी।