Amazon Prime Day sale पर लगी ऑफर्स की बरसात, पहली बार इतने सस्ते में मिलेंगे 5G स्मार्टफोन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Amazon Prime Day sale पर लगी ऑफर्स की बरसात, पहली बार इतने सस्ते में मिलेंगे 5G स्मार्टफोन

girl phone


Amazon Prime Sale Offer: अगर आपका फोन पुराना हो चुका है और आप किसी नए फोन की तलाश में है तो कुछ दिन इंतजार करिए क्योंकि शॉपिंग साइट Amazon प्राइम डे सेल 15 जुलाई से शुरू होने वाली है। ये सेल सिर्फ 2 दिन तक ही चलने वाली है। यहां आपको कई बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने को मिल रहा है जो 15,000 रूपये से कम में मिल रहा है। वहीं बिक्री के दौरान सेल में अलग-अलग रेंज के फोन उपलब्ध होंगे जिन्हें आप आराम से खरीद सकते है।

अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान जिन बजट फोन पर छूट मिलेगी उनमें Samsung Galaxy M14, iQOO Z6 Lite, Realme Narzo N53, Redmi 12C और Tecno Spark 9 जैसे मॉडल शामिल हैं। इस सेल के दौरान इन फोन को आप कम दाम पर खरीद घर ला सकते है।

आपको बता दें कि Realme N53 10,999 रुपये में बिक रहा है, जबकि iQOO Z6 Lite की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी M14 की बात करें तो ये 15,000 रुपये से कम कीमत में खरीदने को मिल रहा है।

वहीं दूसरी तरफ Redmi 12C को Amazon sale के जरिए 8,499 रुपये में मिल रहा है। साथ ही Tecno Spark 9 को 7,999 रुपये में खरीद सकते है। टीज़र पेज से पता चलता है कि इन दोनों फोन पर छूट मिलेगी। इसलिए ये कम कीमत में खरीदने को मिल रहे है।

अमेज़न के प्राइम डे सेल पेज से ये भी पता चला है कि आप ग्राहकों को वनप्लस नॉर्ड CE3 लाइट 5G, वनप्लस 11R 5G, iPhone 14, आईफोन 14 Plus जैसे अन्य फोन पर भी छूट मिलेगी।

हालांकि अमेज़न ने अभी तक सभी मॉडलों की सटीक डील और कीमतों का खुलासा नहीं किया है। लेकिन आप कस्टमर्स प्राइम डे सेल में ICICI बैंक कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड और EMI लेनदेन का यूज कर 10% की छूट आराम से पा सकते है। यानी आप आराम से ऑनलाइन ऑर्डर कर इन फोन्स का आनंद उठा सकते है।