Realme 5G Sale : 20,000 रुपये तक की छूट पर पाएं Realme के सभी 5G स्मार्टफोन्स, बचे सिर्फ इतने दिन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Realme 5G Sale : 20,000 रुपये तक की छूट पर पाएं Realme के सभी 5G स्मार्टफोन्स, बचे सिर्फ इतने दिन

Realme 5G Sale


नई दिल्ली, 14 सितम्बर, 2023 : स्मार्टफोन कंपनी Realme ने आज 'रियलमी 5जी सेल' की घोषणा की है। ये सेल रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट, अमेजन पर लगाई गई है। इस सेल में रियलमी के 5G स्मार्टफोन्स पर 20,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

बता दें कि अब तक, रियलमी ने 33 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और इस सेल में ये इन सभी स्मार्टफोन को सस्ते में बेचने वाला है। रियलमी की ये सेल 11 से 17 सितंबर तक चलेगी।

कंपनी अपनी कई स्मार्टफोन सीरीज जैसे कि रियलमी 11 प्रो सीरीज 5जी, रियलमी 11 सीरीज 5जी, रियलमी C सीरीज, रियलमी GT सीरीज पर कई ऑफर्स दे रहा है। इसके साथ ही इनमें कूपन छूट, बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर, नो कास्ट ईएमआई जैसे कई ऑफर शामिल हैं।

Realme के इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी बम्पर छूट 

realme GT 2 Pro

रियलमी के GT 2 Pro के 8GB+128GB और 12GB+256GB दोनों वैरिएंट को आप रियलमी की 5G फोन सेल में 20,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। बेस वैरिएंट जिसका एमआरपी 49,999 रुपये है वो सेल में 29,999 रुपये का मिल रहा है। वहीं हाई वैरिएंट जिसका एमआरपी 57,999 रुपये है वो 37,999 रुपये में बेचा जा रहा है। 

realme 11x 5G

realme 11 5G के 6GB+128GB वैरिएंट का एमआरपी 14,999 रुपये है। इसे सेल के दौरान 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। 

realme C55

रियलमी C55 के 4GB+64GB वैरिएंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है ये फोन आपको सेल में 9999 रुपए का मिलेगा। 

realme C53

realme C53 के 6GB+64GB वैरिएंट का एमआरपी 10,999 रुपये है। सेल के दौरान आप इसे 9999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

Realme 11 Pro+ 5G

रियलमी के 8GB+256GB वैरिएंट का एमआरपी 27,999 रुपये है। लेकिन सेल के दौरान आपको ये फोन 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके साथ ही 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलेगा। 

realme 11 5G

realme 11 5G के 8GB+128GB वैरिएंट का एमआरपी 18,999 रुपये है। सेल के दौरान आपको ये फोन 17,499 रुपये में बेचा जाएगा।