Realme C75: वियतनाम के बाद भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Realme C75: वियतनाम के बाद भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme C75

Photo Credit: Realme C75


Realme C75 : Realme ने हाल ही में वियतनाम के मार्केट में 16GB तक RAM के साथ Realme C75 को लॉन्च किया है। अब यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। चलिए Realme C75 Specifications और साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है। 

Realme C75 Price 

Realme के C सीरीज के Smartphones को लोग किफायती कीमत और पावरफुल Performance के कारण काफी पसंद करते है। Realme C75 स्मार्टफोन को Realme ने अभी सिर्फ वियतनाम के मारके में लॉन्च किया है। जल्द यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। यदि Realme C75 Price की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन की कीमत भारत में ₹10,000 के करीब हो सकता है। 

Realme C75 Display 

Realme C75 एक बहुत ही पावरफुल स्मार्टफोन है, हमें Realme के इस स्मार्टफोन पर बजट प्राइस रेंज में काफी बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यदि Realme C75 Display साइज की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन पर हमें 6.72” का बढ़ा सा फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो की 90Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

Realme C75 Specifications 

Realme C75 के इस बजट स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि बजट प्राइस रेंज में काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। यदि Realme C75 Specifications की बात करें, तो इस दमदार बजट स्मार्टफोन पर MediaTek Helio G92 का प्रोसेसर दिया गया है। जो की 8GB तक RAM साथ ही 256GB तक स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के RAM को हम वर्चुअल तरीके से 16GB तक बढ़ा सकते है। 

Realme C75 Camera 

Realme C75 एक पावरफुल बजट स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन पर पावरफुल प्रदर्शन के साथ काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। Realme C75 Camera की यदि बात करें, तो Realme के इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। और वहीं इस स्मार्टफोन के बैक पर फोटोग्राफी करने के लिए 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। 

Realme C75 Battery 

Realme C75 के इस पावरफुल स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बजट रेंज में दमदार Performance और जबरदस्त कैमरा ही नहीं बल्कि पावरफुल Battery भी देखने को मिल जाता है। अब यदि Realme C75 Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6000mAh का बैटरी दिया गया है। यह पावरफुल बैटरी 45 Watt फास्ट चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसी के साथ इस बजट स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 OS देखने को मिलता है।