Realme GT सीरीज में शामिल होगा नया धमाकेदार स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले उठी सनसनी!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Realme GT सीरीज में शामिल होगा नया धमाकेदार स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले उठी सनसनी!

 Realme GT 7 Pro

Photo Credit: upuklive


रियलमी आजकल अपने नए स्मार्टफोन Realme GT 6 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। 

फोन का ग्लोबल वेरिएंट 20 जून को लॉन्च होगा। इस फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बाकी है, लेकिन इसी बीच रियलमी के एक और नए फोन की चर्चा शुरू हो गई है। हम बात कर रहे हैं Realme GT 7 Pro की। कंपनी का यह फोन इस साल के आखिर में चीन और भारत में लॉन्च हो सकता है।


पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने रियलमी GT 5 प्रो को लॉन्च किया था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन भी दिसंबर में मार्केट में एंट्री कर सकता है। लीक रिपोर्ट में इस अपकमिंग फोन के फीचर्स के बारे में थोड़ी जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं डीटेल।

मिलेगी 6000mAh की बैटरी


लीक रिपोर्ट के अनुसार रियलमी का यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करेगा। क्वालकॉम का यह प्रोसेसर अक्टूबर में लॉन्च होने वाला है। रियलमी GT 7 प्रो इस प्रोसेसर के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की मानें तो कंपनी इस फोन में अल्ट्रा-लार्ज बैटरी देने वाली है।


यह बैटरी 6000mAh की हो सकती है। एक और टिपस्टर स्मार्ट पिकाचू ने कहा कि कंपनी इस फोन में पेरिस्कोप + टेलिफोटो  कैमरा दे सकती है। कंपनी इस फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है।

20 जून को आएगा रियलमी GT 6

रियलमी का यह फोन GT Neo 6 के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर मार्केट में लॉन्च हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी 6.78 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर  कैमरा सेटअप देने वाली है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट  कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में कंपनी 120W की चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी देने वाली है।