Realme ला रहा अब तक का सबसे पावरफुल फोन, मिलेगी 24GB RAM और 100W चार्जिंग

नई दिल्ली: Realme का नया स्मार्टफोन Realme GT 5 Pro बाजार में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस फोन का आधिकारिक पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में कहा गया है कि इस फोन में दी गई हीट डिसिपेशन यूनिट बाजार में मौजूद किसी भी स्मार्टफोन से बड़ी है। कंपनी के मुताबिक हाई-क्वालिटी चिपसेट फोन की परफॉर्मेंस को बेहद बेहतरीन बनाता है और बेहतर हीट डिसिपेशन इस परफॉर्मेंस को बनाए रखने का काम करता है।
कंपनी ने कन्फर्म किया कि इस फोन में मल्टी-लेवल हीट डिसिपेशन यूनिट है और इसका एरिया 10,000mm2 का है। रिपोर्ट्स के अनुसार रियलमी GT 5 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पर काम करने वाला सबसे पावरफुल फोन होगा।
Features and Specifications
कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का कर्व्ड एज OLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन का टॉप मॉडल 24जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्श में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।