24GB रैम और 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme ला रही अब तक का सबसे धांसू स्मार्टफोन, जानिये कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

24GB रैम और 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme ला रही अब तक का सबसे धांसू स्मार्टफोन, जानिये कीमत

Realme GT 5 Pro


रियलमी का नया स्मार्टफोन Realme GT 5 Pro मार्केट में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस फोन का एक ऑफिशियल पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में कहा गया है कि इस फोन में दिया गया हीट डिसिपेशन यूनिट बाजार में मौजूद किसी भी स्मार्टफोन से बड़ा है।

कंपनी के अनुसार हाई-क्वॉलिटी चिपसेट फोन की परफॉर्मेंस को बेहद शानदार बनाता है और बेहतर हीट डिसिपेशन इस परफॉर्मेंस को बरकरार रखने का काम करता है।

कंपनी ने कन्फर्म किया कि इस फोन में मल्टी-लेवल हीट डिसिपेशन यूनिट है और इसका एरिया 10,000mm2 का है। रिपोर्ट्स के अनुसार रियलमी GT 5 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पर काम करने वाला सबसे पावरफुल फोन होगा। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का कर्व्ड एज OLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन का टॉप मॉडल 24जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्श में आएगा।

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। 

इसमें Sony LYT-T 808 मेन सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है।

फोन में आपको 5400mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। यह बैटरी 100 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर काम करेगा।