बेहद सस्ते दाम में 108MP कैमरे वाला Realme फोन, अभी खरीदने पर 18 हजार रुपये से ज्यादा का फायदा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

बेहद सस्ते दाम में 108MP कैमरे वाला Realme फोन, अभी खरीदने पर 18 हजार रुपये से ज्यादा का फायदा

Realme


अगर आप 20,000 रुपये से कम कीमत में फीचर पैक्ड स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यहां आपके लिए बेस्ट ऑफर है। फ्लिपकार्ट पर चल रहे मंथ एंड मोबाइल फेस्ट में आप Realme 10 Pro 5G को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसकी एमआरपी 22,999 रुपये है। 29 जून तक चलने वाली इस सेल में आप इस फोन को 19,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आपके पास ICICI बैंक का कार्ड है तो इससे भुगतान करने पर आपको 1,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। एक्सचेंज ऑफर में आपको 18,750 रुपये तक का अतिरिक्त फायदा मिल सकता है। ध्यान रखें कि एक्सचेंज में मिलने वाली रकम पुराने फोन की स्थिति और उसके ब्रांड पर निर्भर करेगी।

Features and Specifications
फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसका साइज 6.72 इंच है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन में दिए गए अल्ट्रा-स्लिम साइड बेजल इसके लुक को बेहद प्रीमियम बनाते हैं। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट देखने को मिलेगा। 

फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है, जो 33 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इसमें GPS/AGPS, 5G ड्यूल मोड, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। बताते चलें कि रियलमी का यह फोन हाइपरस्पेस, डार्क मैटर और नेब्युला ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।