मार्केट में धूम मचाने को तैयार Realme, सस्ते में देगा 200MP कैमरा सेटअप और 120x जूम वाले स्मार्टफोन्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

मार्केट में धूम मचाने को तैयार Realme, सस्ते में देगा 200MP कैमरा सेटअप और 120x जूम वाले स्मार्टफोन्स

realme 12 pro


नई दिल्ली: Realme 12 Pro 5G सीरीज भारतीय  मार्केट में  29 जनवरी को लॉन्च होने जा रही है और इसके कैमरा से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। इस लाइनअप में दो स्मार्टफोन- Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ शामिल होंगे।

कन्फर्म हो गया है कि नए स्मार्टफोन में यूजर्स को 120x तक जूम क्षमता मिलेगी और पावरफुल कैमरा सेंसर्स मिलने वाले हैं। कंपनी लंबे वक्त से नया लाइनअप टीज कर रही है। रियलमी की ओर से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर लंबे वक्त से Realme 12 Pro 5G सीरीज के फीचर्स टीज किए जा रहे हैं।

इस स्मार्टफोन में कंपनी OmniVision  OV64B पेरीस्कोप लेंस देगी। इसके अलावा नए लाइनअप के एक मॉडल में Sony IMX890 सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ मिलेगा।

Realme 12 Pro में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर और Realme 12 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है।

पावरफुल कैमरा सेटअप के साथ आएगा फोन

कंपनी ने आधिकारिक रूप से कन्फर्म किया है कि Realme 12 Pro 5G में बैक पैनल पर 64MP OmniVision OV64B पेरीस्कोप लेंस दिया जाएगा, इस लेंस को  120x SuperZoom सपोर्ट दिया जाएगा।

यह 1/2 इंच साइज वाला सेंसर होगा। कंपनी का दावा है कि यह बाकी फ्लैगशिप्स के मुकाबले 27.62 पर्सेंट ज्यादा बड़ा होगा और बेहतर फोटोग्राफी परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। 

Realme 12 Pro 5G सीरीज में 50MP Sony IMX890 प्रोसेसर OIS के साथ मिलेगा। इसके अलावा रेग्युलर Realme 12 Pro में 200MP कैमरा यूनिट मिलेगा,  जैसा पिछले साल लॉन्च Realme 11 Pro+ में दिया गया है।

कंपनी ने अपनी इंडिया वेबसाइट्स पर नए डिवाइस  के कुछ कैमरा सैंपल्स शेयर किए हैं और फोटोग्राफी के मामले में नए फोन दमदार होंगे। इस फोन को ब्लू और क्रीम कलर  ऑप्शंस में खरीदा  जा सकेगा।

फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकेंगे नए फोन

Realme 12 Pro 5G  सीरीज को भारतीय मार्केट में 29 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और ये डिवाइस मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाए जाएंगे। इन्हें भारतीय मार्केट में  Flipkart से  खरीदा जा सकेगा।