दिलों पर राज करने आ रहा Realme का जबरदस्त फोन, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

दिलों पर राज करने आ रहा Realme का जबरदस्त फोन, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने

pic


Realme अपना बजट स्मार्टफोन 21 मार्च को भारत में लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Realme C55 है. फोन को पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है.

फोन में iPhone 14 Pro जैसा डायनेमिक आइलैंड मिलता है. हाल ही में, रियलमी सी55 की भारतीय कीमत की जानकारी लीक हुई है. टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने डिवाइस की लाइव इमेज और स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं. इसके अलावा स्टोरेज ऑप्शन के बारे में भी खुलासा हुआ है.

Realme C55 Price In India

टिप्सटर्स के मुताबिक, Realme C55 तीन कॉन्फिगरेश (4GB रैम और 64GB स्टोरेज, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज) में उपलब्ध होगा. रियलमी सी55 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से थोड़ी अधिक होगी, जबकि 8 जीबी रैम वाले हायर एंड की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी.

Realme C55 Specifications

Realme C55 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.52-इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है. फ्रंट-फेसिंग कैमरा आसानी से एक पंच-होल नॉच के भीतर स्थित है, जो डिस्प्ले का अबाधित दृश्य प्रदान करता है. फोन मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा. र्चुअल रैम के उपयोग के माध्यम से स्टोरेज को और बढ़ाने के विकल्प के साथ 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है.

Realme C55 Camera

Realme C55 में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा. फोन में LED फ्लैश भी मिलेगा. वहीं सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमर मिलता है.

Realme C55 Battery

Realme C55 में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी. चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए USB Type-C पोर्ट भी होगा.