Realme के दो नए फोन मचाएंगे धमाल, मिलेगा 108MP तक कैमरा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Realme के दो नए फोन मचाएंगे धमाल, मिलेगा 108MP तक कैमरा

Realme स्मार्टफ़ोन कंपनी की anniversary पर स्मार्टफ़ोन ख़रीदने से मिलेंगे बहुत सारे डिस्काउंट एवं ऑफर, ख़बर पुरी पढ़े


Realme 11 सीरीज का इंतजार आज खत्म होने वाला है। कंपनी आज भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने वाली है। Realme की नई सीरीज़ दो स्मार्टफोन - Realme 11 5G और Realme 11X 5G के साथ आती है। नए स्मार्टफोन में कंपनी 108 मेगापिक्सल तक का कैमरा और 67 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग देने जा रही है। फोन का लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। आप इसे कंपनी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

फ्लिपकार्ट पर कंपनी की नई सीरीज की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इसके अनुसार रियलमी 11 5G का प्री-ऑर्डर आज दोपहर 1.15 से शुरू हो जाएगा। वहीं, आज शाम 5.30 से रात 8 बजे के बीच रियलमी 11x 5G स्पेशल फ्लैश सेल लाइव होगी। SBI और HDFC बैंक के ग्राहकों को फोन पर 1500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। नए स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी आज अपने नए बड्स- Realme Buds Air 5 सीरीज को भी लॉन्च करने वाली है। इसमें Buds Air 5 और Air 5 Pro आएंगे। 

Features and Specifications
रियलमी 11 5G हाल ही में ताइवान में लॉन्च हुआ है। भारत में भी कंपनी ताइवान वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ इस फोन को लॉन्च करने वाली है। फोन में कंपनी 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz  के रिफ्रेश रेट और 550 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी मेमरी को माइक्रो एसडी की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Mali G57 MC2 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट ऑफर किया जा रहा है। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है।