पावरफुल Redmi Magic 8S सीरीज, पहली बार 24GB रैम के साथ लॉन्च हुआ,जानें क्या है खूबियां

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

पावरफुल Redmi Magic 8S सीरीज, पहली बार 24GB रैम के साथ लॉन्च हुआ,जानें क्या है खूबियां

पावरफुल Redmi Magic 8S सीरीज, पहली बार 24GB रैम के साथ लॉन्च हुआ,जानें क्या है खूबियां


नई दिल्ली: Red Magic 8S Pro+ Phone Launched: नूबिया ने अपने आखिरकार रेड मैजिक सीरीज (Red Magic Series) के दो नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया हैं। इसका पहला फोन Red Magic 8S Pro और दूसरा Redmi Magic 8S Pro+  फ्लैगशिप फोन हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस हैंडसेट को चीन में उपलब्ध करा दिया गया है। चलिए जानें इन हैंडसेट की कीमत और फीचर्स से लेकर सबकुछ के बारे में…

Red Magic 8S Pro स्पेसिफिकेशन्स

रेड मैजिक 8एस प्रो में 6.8 इंच (2480 x 1116 पिक्सल) फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का दिया गया है। वहीं यह 90 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इसमें आपको 3.36 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 Advanced Edition 4nm दिया जा रहा है।

Red Magic 8S Pro को 8 जीबी/12 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम /24 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के आधार पर काम आता है, जो  ड्यूल सिम सपोर्ट में आता है।

रेड मैजिक 8 सीरीज के इन दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया हैं। साथ ही यह 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ उपलब्ध कराया गया है। वहीं पावर के लिए रेड मैजिक 8एस प्रो में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Red Magic 8S Pro कीमत

इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,999 युआन यानी करीब 45,400 रुपये है। वहीं इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,399 युआन (करीब 50,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं 256 जीबी ट्रांसपेरेंट को 4,799 युआन यानी लगभग 54,500 रुपये है। हालांकि अभी ये भारत में कब तक लॉन्च होगा इसके बारे में फिलहाल कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। अभी यह फोन चीन की मार्केट में ही लॉन्च किया गया है।