सस्ता हुआ Redmi का 5G फोन, 19 जुलाई से पहले खरीदने पर ₹21,000 से ज्यादा का फायदा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

सस्ता हुआ Redmi का 5G फोन, 19 जुलाई से पहले खरीदने पर ₹21,000 से ज्यादा का फायदा

Redmi Note 12 Pro


फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग्स डे सेल चल रही है. 19 जुलाई तक चलने वाली इस सेल में आप अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को बेस्ट डील पर खरीद सकते हैं। वहीं अगर आपका बजट 20 से 25 हजार रुपये के बीच है तो Redmi Note 12 Pro 5G आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। खास बात यह है कि फ्लिपकार्ट की सेल में आप इसे बंपर डिस्काउंट के साथ ऑर्डर कर सकते हैं। 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की एमआरपी 27,999 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

फोन खरीदने के लिए अगर आप ऐक्सिस या HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 3 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 21,650 रुपये तक का फायदा हो सकता है। रेडमी के इस फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ कई धांसू फीचर मिलेंगे। 

Redmi Note 12 Pro features and specifications
रेडमी का यह फोन 8जीबी तक की LPDDR4x RAM और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में ARM Mali-G68 MC4 के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है।

सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में कंपनी 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में कंपनी 240Hz का टच सैंप्लिंग रेट और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो ऑफर कर रही है।  

गजब डील! 16,499 रुपये में खरीदें वनप्लस का धांसू 5G फोन, आज आखिरी मौका
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 67 वॉट की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी फोन की बैटरी 46 मिनट में 100 पर्सेंट तक चार्ज कर देती है। रेडमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।