13000 रुपये से कम में मिल रहा 30 हजार वाला स्मार्टफोन, अच्छा मौका है लपक लो

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

13000 रुपये से कम में मिल रहा 30 हजार वाला स्मार्टफोन, अच्छा मौका है लपक लो

Oppo

Photo Credit: Ganga


ओप्पो का स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। कंपनी का पॉप्युलर फोन Oppo Reno 8T 5G क्रोमा पर बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को कंपनी ने फरवरी में लॉन्च किया था। इसका लॉन्च प्राइस 29,999 रुपये था। क्रोमा की सेल में यह फोन भारी छूट के बाद 12,765 रुपये में मिल रहा है।

फोन खरीदने के लिए अगर आप IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 750 रुपये तक का इंस्टेट डिस्काउंट भी मिलेगा। दिलचस्प बात यह है कि फोन की कीमत कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट पर अभी भी 29,999 रुपये है। यह फोन 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और और 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। आइए जानते हैं डीटेल। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फोन में कंपनी 6.7 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। मेमरी एक्सपैंशन फीचर की मदद से फोन की रैम 16जीबी तक की हो जाती है।

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। 

इसमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है।

यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है। फोन दो कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक और सनराइज गोल्ड में आता है।