डेटा खत्म? परेशान ना हों! फ्री में 3GB डेटा पाने का जुगाड़

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

डेटा खत्म? परेशान ना हों! फ्री में 3GB डेटा पाने का जुगाड़

BSNL

Photo Credit: upuklive


BSNL is offering free 3 GB data :अगर आप बीएसएनएल यूजर्स है और फ्री में 3 जीबी डाटा पाना चाहते है। तो आपको  BSNL selfcare एप्स से रिचार्ज करवाना होगा। इस एप्स से रिचार्ज करवाने पर ही आपको 3 जीबी नेट डाटा दिया जायेगा।
 

 फ्री की चीज़ किसको पसंद नही होती हर किसी को फ्री की चीज़ पसंद होती है। और फ्री में 3 जीबी डाटा मिल जाए तो सोने पर सुहागा वाली बात हो जाएगी। आप सभी लोग नेट का रिचार्ज तो करवाते होगे। लेकिन क्या आपको किसी टेलीकोम कंपनी ने नेट डाटा फ्री दिया है। अभी तक तो किसी टेलीकोम कंपनी ने ऐसा नही किया है। लेकिन देश की जानीमानी टेलीकोम कंपनी बीएसएनएल गाहको को फ्री में 3 जीबी डाटा दे रही है। यह 3 जीबी फ्री डाटा आपको कैसे मिलेगा आइये जान लेते है।

बीएसएनएल ऑफर कर रहा है फ्री 3 जीबी डाटा

अगर आप बीएसएनएल यूजर्स है और फ्री में 3 जीबी डाटा पाना चाहते है। तो आपको BSNL selfcare एप्स से रिचार्ज करवाना होगा। इस एप्स से रिचार्ज करवाने पर ही आपको 3 जीबी नेट डाटा दिया जायेगा।

बीएसएनएल प्रमोशनल ऑफर

बीएसएनएल यह ऑफर उसके 599 रूपये वाले रिचार्ज प्लान पर ऑफर कर रही है। बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल मिलती है। इसके अलावा प्रति दिन 3 जीबी डाटा और प्रति दिन 100 SMS फ्री सुविधा प्रदान करती है। लेकिन अगर आप BSNL selfcare एप्स से 599 वाला रिचार्ज प्लान करवाते है तो 3 जीबी एक्स्ट्रा नेट डाटा फ्री में दिया जाता है। बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।