Samsung Galaxy A25 5G फोन के फीचर्स युवाओं को बना रहा है दिवाना, जानें कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Samsung Galaxy A25 5G फोन के फीचर्स युवाओं को बना रहा है दिवाना, जानें कीमत

Samsung Galaxy A25

Photo Credit: Ganga


नई दिल्ली : Samsung Galaxy A25 5G : एंड्रॉयड हेडलाइंस द्वारा शेयर किए गए रेंडर से पता चलता है कि गैलेक्सी ए25 को हल्के नीले, नीले-ग्रे, लाइम ग्रीन और काले रंगों में पेश किया जायेगा। इसके साथ ही आप फोन का एक ग्रेडिएंट कलर भी देख सकते हैं। सैमसंग ने पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर को दाईं ओर रखा है। कहा जाता है कि पावर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में भी काम करेगा। 

Samsung Galaxy A25 5G के बारे में काफी समय से अफवाहें हैं। हमने पहली बार स्मार्टफोन के बारे में जून में सुना था जब इसका CAD-आधारित डिज़ाइन रेंडर ऑनलाइन सामने आया था। अब इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स सामने आ गई है। आइए जानते हैं सैमसंग के इस अपकमिंग बजट मिड-रेंज स्मार्टफोन के रेंडर्स, फीचर्स से जुड़ी हर एक जानकारी। 

Samsung Galaxy A25 डिज़ाइन डिटेल्स 

एंड्रॉयड हेडलाइंस द्वारा शेयर किए गए रेंडर से पता चलता है कि गैलेक्सी ए25 को हल्के नीले, नीले-ग्रे, लाइम ग्रीन और काले रंगों में पेश किया जायेगा। इसके साथ ही आप फोन का एक ग्रेडिएंट कलर भी देख सकते हैं। सैमसंग ने पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर को दाईं ओर रखा है। कहा जाता है कि पावर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में भी काम करेगा। कंपनी ने पिछले गैलेक्सी ए-सीरीज़ स्मार्टफोन की तुलना में किसी भी बड़े बदलाव का ऑप्शन नहीं चुना है।

Samsung Galaxy A25 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: सैमसंग के इस फोन में फ्रंट में 6.44-इंच FHD+ AMOLED पैनल हो सकता है।
कैमरा: फोन के पीछे 50MP का मुख्य सेंसर और सामने 13MP का सेल्फी क्लिकर हो सकता है।
सॉफ्टवेयर: फोन के अंदर आपको एंड्रॉइड 14 के साथ टॉप पर OneUI 6 स्किन मिल सकती है।
प्रोसेसर: उम्मीद है कि सैमसंग डिवाइस को Exynos 1280 5G SoC से लैस करेगा। 
मेमोरी: इस फोन को कम से कम 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
बैटरी: स्मार्टफोन को चालू रखने के लिए 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी।