Samsung Galaxy Z Flip5 5G पर आया 14,000 रुपये का डिस्काउंट, मिल रहा बड़ा ऑफर
नई दिल्ली: अगर आप नए साल पर नया फोल्डेबल फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो Samsung Galaxy Z Flip5 5G को 14,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। हाल ही में इस डिवाइस को Android 14 पर आधारित OneUI अपडेट मिला है।
Samsung Galaxy Z Flip5 5G को भारतीय मार्केट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए पिछले साल जुलाई में पेश किया गया था और इस फोन में दो डिस्प्ले और क्लैमशेल स्टाइल में मुड़ने वाला डिजाइन मिलता है। सैमसंग का यह फोन प्रीमियम स्पेसिफिकेशंस ऑफर करता है और इसमें पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
इस तरह मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट
भारत में Galaxy Z Flip5 5G की कीमत 99,999 रुपये है और कंपनी वेबसाइट के अलावा Amazon पर भी डिवाइस इसी कीमत पर लिस्टेड है। हालांकि, अगर ग्राहक HDFC Bank Credit Card के जरिए भुगतान या EMI लेनदेन का विकल्प चुनते हैं तो 14,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
पुराना फोन एक्सचेंज करने पर उसके मॉडल और कंडीशन के हिसाब से अधिकतम 48,250 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। फोल्डेबल फोन क्रीम, मिंट और ग्रेफाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
Galaxy Z Flip5 5G के स्पेसिफिकेशंस
Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन में मुड़ने वाला 6.7 इंच का फुल HD+ डायनमिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलता है और बाहर 3.4 इंच का सुपर AMOLED फोल्डर शेप का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ Android 13 पर आधारित OneUI 5.1.1 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है और हाल ही में इसे Android 14 बेस्ड OneUI अपडेट मिला है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy Z Flip 5 में बैक पैनल पर दो 12MP रियर कैमरा सेंसर्स मिलते हैं। 10MP सेल्फी कैमरा के अलावा इसमें 4MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा भी इसे ओपेन करने पर मिलता है। Galaxy Z Flip 5 में 3700mAh क्षमता वाली बैटरी ऐसे ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।