Samsung ला रहा सबसे सस्ता 5G Smartphone, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Samsung ला रहा सबसे सस्ता 5G Smartphone, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने

Samsung Galaxy F14 5G


F-सीरीज़ एक बजट मिड-रेंज पेशकश होगी जो 10 हजार से 20 हजार रुपये मूल्य सीमा को टारगेट करेगी. कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि वो Samsung Galaxy F14 5G को 24 मार्च को भारत में लॉन्च करेगा. आइए जानते हैं Samsung Galaxy F14 5G के फीचर्स.

Samsung Galaxy F14 5G Launch Date

Samsung Galaxy F14 5G को फ्लिपकार्ट पर दिखाई दिया है. इसका लैंडिंग पेज बनाया गया है. माइक्रोसाइट पुष्टि करती है कि स्मार्टफोन 24 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. आइए अब जानते हैं फोन के फीचर्स.

Samsung Galaxy F14 5G design

Samsung Galaxy F14 5G में बैक फ्लैट और कर्व्ड कॉर्नर्स मिलते हैं. फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें दायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर और बायीं तरफ सिम ट्रे है. वहीं सामने की तरफ मोटा फोरहेड और डिसेंट साइज के बेजल्स हैं.

Samsung Galaxy F14 5G Specs

Samsung Galaxy F14 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का FHD+ रिजॉल्यूशन मिलता है. डिवाइस 13 5G बैंड के लिए समर्थन के साथ आएगा. यह Android 13-आधारित One UI 5.0 के साथ पहले से लोड होगा और 2 प्रमुख Android अपडेट और 4 सुरक्षा अपडेट का वादा करेगा.

Samsung Galaxy F14 5G Camera

Samsung Galaxy F14 5G Exynos 1330 ऑक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित होगा. पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का सेल्फी कैमरा, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा.

Samsung Galaxy F14 5G Battery

Samsung Galaxy F14 5G में 5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी. फोन Android 13 पर चलेगा.