सैमसंग करने जा रहा अपना बेहतरीन कैमरा एवं फंक्शन वाला स्मार्टफ़ोन लॉन्च

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

सैमसंग करने जा रहा अपना बेहतरीन कैमरा एवं फंक्शन वाला स्मार्टफ़ोन लॉन्च

सैमसंग करने जा रहा अपना बेहतरीन कैमरा एवं फंक्शन वाला स्मार्टफ़ोन लॉन्च


Samsung Best Camera phone: दक्षिणी कोरियन कंपनी सैमसंग के स्मार्टफोन के तो इस दुनिया में लगभग सभी दीवाने है। वहीं कंपनी के फोन कैमरा को लेकर इस समय खूब चर्चाओं में बना हुआ है। वहीं Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन है जो 200MP कैमरा के साथ आता है। यह तो हुई 200MP कैमरा वाले फोन की बात, अब कंपनी ने इससे भी पावरफुल कैमरा सेंसर मैदान में उतारने की प्लानिंग में है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ कोरियन कंपनी 440MP और 320MP कैमरा सेंसर्स लॉन्च कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो कैमरा की दुनिया में बड़ा बदलाव आने की संभावना है।

आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक दावा किया गया जहां फेमस टेक लीकर Revegnus ने पोस्ट किया कि सैमसंग चार कमाल के कैमरा सेंसर्स बनाने के काम पर लगी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपकमिंग इनोवेटिव कैमरा सेंसर्स के डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

चार कैमरा सेंसर्स लाने की तैयारी

इस लाइनअप में 440MP कैमरा, 320MP कैमरा, 200MP H7 और 50MP ISOCELL GN6 कैमरा सेंसर को मार्केट में पेश किए जाने की तैयारी हैं।

440MP: सैमसंग के ऐसे कैमरे पेश किए जा सकते है, जो DSLR को बाजार में टक्कर देंगे। हालांकि, यह साफ नहीं है कि 440MP का कैमरा स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं। इनका इस्तेमाल फोन की बजाय ऑटोमोटिव या इंडस्ट्रियल सेक्टर में बेहतर एक्सपीरियंस के लिए किया जा सकता है।

320MP: लीकर के अनुसार ये एक पावरफुल सैंसर सैमसंग फोन में किया जा सकता है। इसमें कपनी 320MP कैमरा सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है, जो मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट की सपोर्ट पर चल सकता है।

200MP H7 कैमरा: सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के 200MP HP2 कैमरा की तरह नया कैमरा HP7 प्रोफाइल में आ सकता है। इससे इस कैमरा की लागत भी ज्यादा होगी, इसलिए शायद इसे फोन में नहीं दिया जाएगा।

50MP ISOCELL GN6 कैमरा: यह कैमरा सैमसंग के एक इंच कैमरा मार्केट में आ सकता है, जहां सोनी के IMX989 सेंसर दिया है। इस कैमरा का यूज सैमसंग की बजाय चाइनीज मैन्यूफैक्चरर कर सकते हैं।