बहुत जल्द भारत में एंट्री करेगा Samsung Tab A9, दमदार बैटरी के साथ मिलेगा धांसू प्रोसेसर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

बहुत जल्द भारत में एंट्री करेगा Samsung Tab A9, दमदार बैटरी के साथ मिलेगा धांसू प्रोसेसर

Galaxy A7


नई दिल्ली, 07 सितम्बर , 2023 : अब कंपनी अपनी A सीरीज के एक नए टैब को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के इस अपकमिंग टैब का नाम गैलेक्सी टैब A9 है। कंपनी ने अभी इस टैब की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसी बीच यह BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंड्रर्ड्स पर लिस्ट हो गया है।

इस लिस्टिंग से यह कन्फर्म माना जा रहा है कि इस टैब की बहुत जल्द भारत में एंट्री होगी। BIS लिस्टिंग के साथ ही इस टैब के प्रोसेसर की जानकारी भी लीक हो गई है। लीक के अनुसार सैमसंग का यह टैब मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर के साथ आएगा। 

बड़ा कैमरा और फास्ट डिस्प्ले

गैलेक्सी A7 में ऑफर किए जाने वाले इस प्रोसेसर को TSMC के 6nm प्रोसेस से बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर टैब यूजर्स को पूरे दिन गेमिंग का मजा देगा। इसके अलावा नए टैब में कंपनी बड़ा कैमरा और फास्ट डिस्प्ले भी ऑफर करने वाली है। गैलेक्सी टैब A9 में आपको भरोसेमंद ग्लोबल कनेक्टिविटी और स्मूद स्ट्रीमिंग भी मिलेगी। 

पावरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग

नए पैड में कंपनी 5100mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। BIS लिस्टिंग के अनुसार नए पैड का मॉडल नंबर SM-X115 है।  कनेक्टिविटी के लिए इसमें कंपनी 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एफएम सपोर्ट जैसे ऑप्शन देने वाली है। बताते चलें कि कंपनी टैब A9 के साथ टैब A9+ भी लॉन्च करेगी। यह ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के साथ आएगा।