8GB Ram वाला Samsung का 5G फोन हुआ सस्ता, खरीदारी पर 22 हजार रुपये से ज्यादा का फायदा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

8GB Ram वाला Samsung का 5G फोन हुआ सस्ता, खरीदारी पर 22 हजार रुपये से ज्यादा का फायदा

Samsung Galaxy A23 5G


Amazon India पर Samsung का 5G फोन एक बार फिर जोरदार डील में उपलब्ध है। हम बात कर रहे हैं सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी की। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की एमआरपी 30,990 रुपये है। डील में आप इसे 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में फोन की कीमत 1750 रुपये और कम की जा सकती है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 22,250 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज पर मिलने वाली अतिरिक्त छूट आपके पुराने फोन और उसके ब्रांड की स्थिति पर निर्भर करेगी।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी का शौक रखने वाले यूजर्स के लिए यह हैंडसेट बेहद शानदार है।

इसके रियर में एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। 

सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1.1 पर काम करता है। सैमसंग का यह फोन सिल्वर, ऑरेंज और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।