सैमसंग के नए स्मार्टफ़ोन Flip 5 की सेल हुई शुरू, जल्द करें बुकिंग

नई दिल्ली: Galaxy Z Flip5 or Galaxy Z Fold5: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung के मेड इन इंडिया Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 की सेल शुरू हो चुकी है। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं और ऐसे किसी मौके की तलाश में है तो आप इन दोनों फोन्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon-Flipkart से खरीदा जा सकता है। इन दोनों फोन्स की भारत में काफी डिमांड है। वहीं इसकी पहली सेल की शुरूआत 28 घंटों में 1,00,000 प्री-बुकिंग की गई थी।
Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 की कीमत
Galaxy Z Flip5 की बात करें तो इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। इन दोनों वेरिएंट्स को मिंट, क्रीम, ग्रेफाइट और लैवेंडर कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। वहीं Galaxy Z Fold5 की बात करें तो इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये है। वहीं, इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,64,999 रुपये है। इतना ही नहीं इसके 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,84,999 रुपये है। इस फोन को आईसी ब्लू, क्रीम और फैंटम ब्लैक कलर में पेश किया गया है।
Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 के फीचर्स
गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2640 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 की बात करें तो इसमें 7.6 इंच QXGA+ (2176 x 1812 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स इनर स्क्रीन दी गई है। इसकी कवर स्क्रीन 6.2 इंच फुल-HD+ (2316 x 904 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X है। दोनों फोन्स एंड्रॉइड 13 के आधार पर काम करते हैं। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 12 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज उपलब्ध दी गई है। यानी इसके कीमत की तरह इसके फीचर भी दमदार है तो जल्दी से इस खरीद लाएं।