दिलों पर राज करने आए Samsung के दो धाकड़ Smartphone, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने

Samsung ने भारत में A-Series के दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54 के ग्लोबली डेब्यू के बाद ही इनकी भारत में एंट्री हुई है.
ये पिछले साल के Galaxy A53 और Galaxy A33 के सक्सेसर के रूप में आए हैं. दोनों ही फोन पानी और धूल प्रतिरोधी हैं. इनको IP67 रेटिंग मिली है. इसके अलावा फोन में AMOLED डिस्प्ले और कई धमाकेदार फीचर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं डिटेल में.
Samsung Galaxy A54 and Galaxy A34 price in India
Galaxy A54
8GB/ 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 38,999
8GB/ 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 40,999
Galaxy A34
6GB/ 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 30,999
8GB/ 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 32,999
Samsung Galaxy A54 and Galaxy A34 Offers
दोनों फोन में 3 हजार रुपये का कैशबैक या सैमसंग अपग्रेट का लाभ उठाने पर ढाई हजार रुपये की छूट शामिल है. यूजर 16 मार्च से 27 मार्च तक उपकरणों की प्री-बुकिंग कर सकते हैं.
Samsung Galaxy A54 specifications
Samsung Galaxy A54 Exynos 1380 SoC द्वारा संचालित होता है. फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है.
Samsung Galaxy A54 Camera
Samsung Galaxy A54 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का डेप्थ यूनिट मिलता है.
Samsung Galaxy A34 specifications
Samsung Galaxy A34 MediaTek Dimensity 1080 SoC द्वारा संचालित होता है. फोन में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें भी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है.
फोन में आगे की तरफ 13MP का स्नैपर और पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो लेंस मिलता है.