AC का करें Smart Use: रात में बिजली बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके
Air Conditioner Bill Saving Tips: मॉनसून के मौसम को देखकर जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी तरफ उमड़ में हर किसी का दम घोंट दिया है। ऐसे में सिर्फ एयर कंडीशनर ही काम करता है और लोगों को राहत देता है।
लेकिन कई बार एसी को ज्यादा चलाने से बिजली की खपत भी ज्यादा होने लगती है। सबसे ज्यादा दिक्कत रात के समय होती हैं जब बार बार उठ-उठकर एसी बंद चालू करना पड़ता हैं। कई बार लगातार चलने से एसी खूब बिजली चूसता है। जिस वजह से बिल भी बहुत ज्यादा आता हैं ऐसे में आपको कुछ चीजों को फॉलो करना चाहिए जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
करें टाइमर को सेट
अगर आप रात को एसी लाकर सोते हैं और इस बार-बार ऑन ऑफ करते रहते हैं। तो इससे आपका बिल ज्यादा आता हैं लेकिन अगर आप चाहते नींद हराम ना हो और बिजली बचत हो तो इसे टाइमर पर 1 या दो घंटे के लिए सेट कर दें।
टेंपरेचर सही रखें
हमेशा एसी को चलाते वक्त इसके टेम्परेचर को 24 डिग्री या फिर इसके ऊपर सेट रखें। इस टेम्परेचर में आपको ज्यादा गर्मी भी नहीं लगेगी और आपका रूम भी जल्दी से ठंडा हो जाएगा। कम टेम्परेचर पर चलाएंगे तो बिजली की ज्यादा खपत होगी।
मोड़ सेट करें
मौसम के हिसाब से एसी के मोड को सेट करना चाहिए। अगर बाहर ज्यादा धूप है तो इसे कूल मोड पर लगाएं। अगर बारिश और उमस का है तो इसे ड्राय मोड पर चलाएं। इनसे आपको राहत मिल जाएगी।
फैन को इतने नंबर पर चलाएं
एसी चलाने के साथ-साथ आप फैन को भी एक नंबर पर जरूर चलाएं। इससे ये एसी की ठंडी हवा को पूरे कमरे के कोने-कोने तक फैला देगा। जिस वजह कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा और आप जल्दी ऑफ कर बिजली बचा सकेंगे।
बंद रखें दरवाजे को
एसी चलाते वक्त हमेशा कमरे की खिड़कियों और दरवाजों को बंद रखें। इससे ठंडी हवा आपके रूम में ही रहेगी। अगर आप दरवाजा या खिड़की खोल देंगे तो एसी ज्यादा लोड लेगा और कमरा देर में ठंडा होगा।
इन ऊपर बताए गए इन आसान उपायों को अपनाने के बाद आप अपने हजारों रुपयों को सेव कर सकते हैं।