इतने सारे Sensors कारों में मिलते है, जानें इनके नाम और काम की पूरी डिटेल

Car Sensors: आज के समय में कंपनियों द्वारा जो कार बनाई जा रही है, वह काफी आधुनिक फीचर्स के साथ आती हैं और इन फीचर्स में सबसे बड़ा रोल सेमीकंडक्टर के बने हुए सेंसर करते हैं। आज के समय सारे एडवांस फीचर्स सेंसर के सहारे चलाए जाते हैं। यही कारण है कि इन्हें कार बनाने के लिए काफी उपयोगी माना जा रहा है और इसके न होने के चलते कार प्रोडक्शन में भी देरी देखने को मिलती है। आज आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन सेंसर के बारे में बताएंगे, जिनके सहारे हम सिर्फ कर ड्राइव कर सकते हैं।
GPS Sensors
आज के समय हमें सभी कारों में जीपीएस सेंसर देखने को मिलता है। इसके जरिए हम कार के लोकेशन की जानकारी पता करते हैं। इसका इस्तेमाल नेविगेशन, ट्रैफिक की जानकारी और आसपास की लोकेशन की जानकारी लेने के लिए किया जाता है। आज के समय में यह बहुत ही उपयोगी फीचर माना जाता है।
Seat Belt Sensors
कारों सेफ्टी को बढ़ाने के लिए इसमें सीट बेल्ट सेंसर लगाए जाते हैं। अगर आपने सीट बेल्ट नहीं पहन रखा है तो यह आपको अलर्ट करेगी और जब भी आप इसे लगा लेंगे तो यह सेंसर आवाज करना बंद कर देती है। आज के समय में यह कइयों की जान बचा चुकी है।
रडार सेंसर
कई लग्जरियस और महंगी गाड़ियों में हमें रडार सेंसर देखने को मिलता है। कंपनी से अपने टॉप वैरियंट में यह फीचर ऑफर करती है। इससे कार में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को आपरेट किया जाता है।
Parking Sensors
गाड़ियों पर स्क्रैच लगना या उसपर डेंट आना लोगों को मिनी हार्ट अटैक दे सकता है। ऐसे में कार पार्किंग सेंसर आपकी काफी मदद करते हैं। इसकी मदद से आप रिवर्स करते समय कार को अच्छे से पार कर सकते हैं। इस सेंसर के जरिए कार को आसपास की जानकारी मिलती रहती है और यह बिना किसी चीज से टकराया अच्छे से पार्क हो जाती है।
Tyre Pressure Monitoring System (TPMS)
इस सेंसर का उपयोग कार के टायर में किया जाता है। जिससे आपको हर समय टायर में कितनी हवा है इसकी जानकारी मिलती रहती है। इस जानकारी से आपके टायर्स को सुरक्षित रखा जा सकता है। वही आप भी दुर्घटना से बच सकते हैं