Nexon को कर चुकी है पीछे, सस्ती कीमत पर आने वाली इस कार से डरती है Tata Mahindra

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Nexon को कर चुकी है पीछे, सस्ती कीमत पर आने वाली इस कार से डरती है Tata Mahindra

Nexon को कर चुकी है पीछे, सस्ती कीमत पर आने वाली इस कार से डरती है Tata Mahindra


Maruti Suzuki WagonR: क्या आपको जून 2023 की बेस्ट सेलिंग कार के बारे में पता है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं क्योंकि इस रिपोर्ट में हम उसी कार के बारे में बात करने वाले हैं। हर महीनें कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की बिक्री का डाटा जाड़ी करती हैं। ऐसे में जून 2023 का सेल्स रिपोर्ट भी जाड़ी किया गया है। इस रिपोर्ट की माने तो मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) फिर से कंपनी के साथ ही देश की बेस्ट सेलिंग कार बनकर उभरी है।

Maruti Suzuki WagonR की डिटेल्स

मारुति वैगनआर कंपनी की पॉपुलर हैचबैक है। जिसमें आपको दो इंजन ऑप्शन्स देखने को मिलते हैं। जिसमें पहला 1 लीटर पेट्रोल और दूसरा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है। ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आती है। कंपनी ने इसको सीएनजी वेरिएंट के साथ भी बाजार में उतारा है। लेकिन सीएनजी वेरिएंट में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन ही दिया गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो ये कार एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (7-इंच), इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ORVMs, 4 स्पीकर्स, डुअल फ्रंट एयरबैग (स्टैंडर्ड), हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स के साथ आती है।

Maruti Suzuki WagonR की वेरिएंट के हिसाब से कीमत

–Maruti Suzuki Wagon R Tour H3- की कीमत 551500 रुपये रखी गई है।

— Maruti Suzuki Wagon R LXI 1.0L- की कीमत 554500 रुपये रखी गई है।

— Maruti Suzuki Wagon R VXI 1.0L- की कीमत 599500 रुपये तय की गई है।

— Maruti Suzuki Wagon R ZXI 1.2L- की कीमत 628000 रुपये तय की गई है।

— Maruti Suzuki Wagon R Tour H3 CNG- की कीमत 641500 रुपये रखी गई है।

— Maruti Suzuki Wagon R LXI CNG 1.0L- की कीमत 644500 रुपये रखी गई है।

— Maruti Suzuki Wagon R VXI AGS 1.0L- की कीमत 654500 रुपये रखी गई है।

— Maruti Suzuki Wagon R ZXI+ 1.2L- की कीमत 675500 रुपये रखी गई है।

— Maruti Suzuki Wagon R ZXI AGS 1.2L- की कीमत 683000 रुपये रखी गई है।

— Maruti Suzuki Wagon R VXI CNG 1.0L- की कीमत 689500 रुपये रखी गई है।

— Maruti Suzuki Wagon R ZXI+ AGS 1.2L- की कीमत 730500 रुपये रखी गई है।