लांच हुआ Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition, 27 मिनट में हो जायेगा फुल चार्ज; कीमत सिर्फ 11,999 रुपये

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

लांच हुआ Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition, 27 मिनट में हो जायेगा फुल चार्ज; कीमत सिर्फ 11,999 रुपये

Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition


नई दिल्ली, 10 सितम्बर , 2023 : Tecno ने चंद्रयान-3 (Chandryaan-3) को ट्रिब्यूट देने के लिए अपने नए स्मार्टफोन  Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition को लॉन्च किया है। नया फोन यूनिक ब्लैक एंड व्हाइट लेदर डिजाइन के साथ आता है, जिसे इको-फ्रेंडली सिलिकॉन लेदर से बनाया गया है।

फोन में दमदार कैमरा सेटअप है। इसमें 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा है। बता दें कि कंपनी ने मार्च में भारत में टेक्नो स्पार्क 10 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया था और अब कंपनी इसका मून एक्सप्लोरर एडिशन लेकर आई है।

कंपनी का कहना है कि इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए जानते हैं...

फोन की कीमत और पहली सेल की डिटेल

कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 11,999 रुपये है। फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है और इसकी बिक्री 15 सितंबर से शुरू होगी। 

टेक्नो के नए फोन में क्या है खास

नए Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition स्मार्टफोन में 6.78-इंच फुल एचडी प्लस डॉट-इन डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 270 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 580 निट्स पीक ब्राइटनेस ​​​​के साथ आता है।

फोन मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड हाईओएस 12.6 ओएस पर काम करता है। फोन में कुल 16GB तक रैम (8GB रैम और और 8GB वर्चुअल रैम) और 128GB स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फुल चार्ज में 27 दिन का स्टैंडबाय टाइम

फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा सेटअप है और सेल्फी के लिए फोन में डुअल फ्लैश के साथ 32MP कैमरा है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

कंपनी का दावा है कि यह 27 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और 27 दिनों की स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है।