9 हजार रुपये से कम हुई Motorola के इस स्मार्टफोन की कीमत, कमाल की मिल रही डील

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

9 हजार रुपये से कम हुई Motorola के इस स्मार्टफोन की कीमत, कमाल की मिल रही डील

Motorola G13


नई दिल्ली: कम बजट में दमदार फोन तलाश रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट की खास डील में मोटोरोला G सीरीज का धांसू स्मार्टफोन- Motorola G13 तगड़े डिस्काउंट और ऑफर के साथ मिल रहा है। डील में 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। यह फोन 317 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई धांसू फीचर ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं डिटेल।

मोटोरोला G13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी के इस स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच का LCD पैनल मिलेगा, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में कंपनी 576Hz का टच सैंप्लिंग रेट दे रही है। सेंटर पंच-होल डिस्प्ले वाला यह डिवाइस 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट देखने को मिलेगा। 

फोन की मेमरी को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस शामिल है।

फोन में ऑफर किया जाने वाला मेन कैमरा PDAF और क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी से लैस है। फोन का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह फ्रंट कैमरा नाइट विजन मोड के साथ आता है। 

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट वाले इस फोन में आपको कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।