सस्ते में लांच हुए ये धांसू वायरलेस इयरबड्स, मिलेगी 50 घंटे की शानदार बैटरी लाइफ

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

सस्ते में लांच हुए ये धांसू वायरलेस इयरबड्स, मिलेगी 50 घंटे की शानदार बैटरी लाइफ

itel Buds Ace ANC

Photo Credit: upuklive


भारतीय एक्सेसरीज ब्रैंड itel ने मार्केट में अपने नए इयरबड्स itel Buds Ace ANC नाम से लॉन्च कर दिए हैं। 

इन इयरबड्स में जबरदस्त 25dB ANC (ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन) का सपोर्ट दिया गया है और बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ बेहतरीन कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इन इयरबड्स को इनोवेटिव डिजाइन के साथ और प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किया गया है।

नए itel Buds Ace ANC में दो माइक्रोफोन ENC (इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन) सपोर्ट के साथ दिए गए हैं, जिससे एक्सटर्नल नॉइस को आसानी से कम किया जा सकता है। इसके अलावा इन इयरबड्स में टाइप-C फास्ट चार्जिंग मिलती है और केवल 10 मिनट इन इयरबड्स को चार्ज करने पर 180 मिनट्स का प्लेटाइम मिल जाता है। इसके अलावा 500mAh बैटरी को फुल चार्ज करने पर 50 घंटे तक का बैकअप मिलेगा।

ऐसे हैं itel Buds Ace ANC के फीचर्स

इयरबड्स में 25dB ANC सपोर्ट के अलावा ब्लूटूथ वर्जन 5.3 कनेक्टिविटी मिल जाती है। 10mm ड्राइवर साइज वाले इन इयरबड्स में 60ms लो-लेटेंसी का फायदा भी दिया जा रहा है। वॉइस ऐक्टिवेशन सपोर्ट वाले इन इयरबड्स में IPX5 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिल जाती है। बड्स में 40mAh बैटरी और केस में 500mAh बैटरी क्षमता मिलती है और ये टच कंट्रोल्स भी ऑफर करते हैं।

इतनी है itel Buds Ace ANC की कीमत

नए इयरबड्स की कीमत भारतीय मार्केट में केवल 1,399 रुपये रखी गई है और इसे तीन अलग-अलग कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।