Realme के इन दो स्मार्टफ़ोन ने बाज़ार में मचा रखा हंगामा, लोग ख़रीदने के लिए उत्सुक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Realme के इन दो स्मार्टफ़ोन ने बाज़ार में मचा रखा हंगामा, लोग ख़रीदने के लिए उत्सुक

Realme new 5G Phone : Realme के 2 तगड़े 5 जी फोन ने मार्केट में दस्तक दे दी है, दोनों फोन में पंच होल डिस्प्ले और कर्व्ड एज डिस्प्ले मिलता है, आइये जानते है इनके फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Realme new 5G Phone : Realme के 2 तगड़े 5 जी फोन ने मार्केट में दस्तक दे दी है, दोनों फोन में पंच होल डिस्प्ले और कर्व्ड एज डिस्प्ले मिलता है, आइये जानते है इनके फीचर्स के बारे में विस्तार से।


नई दिल्ली। रियलमी ने भारत में अपने दो नए फोन रियलमी 11 5जी और रियलमी 11X 5G को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के नए फोन में 120Hz के डिस्प्ले, डायमेंसिटी 6100+ SoC, 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. दोनों फोन में पंच होल डिस्प्ले और कर्व्ड एज डिस्प्ले मिलता है, जो कि आईफोन जैसा लगता है. Realme 11 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है. ये 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है और इस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है.

दूसरी तरफ Realme 11X की बात करें तो इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. इसके 8जीबी, 128जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. Realme 11 5G की पहली सेल 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे होने वाली है. जहां तक ​​Realme 11X 5G की बात है तो आप इसे 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं.
Realme 11 5G ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक ऑप्शन में आता है. वहीं Realme 11X को आप पर्पल डॉन और मिडनाइट ब्लैक दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Realme 11 5G के स्पेसिफिकेशंस

Realme 11 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC प्रोसेसर मिलता है. फोन में आपको 8GB + 128GB और 8GB + 256GB के दो स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं. सॉफ्टवेयर के तौर पर Realme 11 5G एंड्रॉयड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड Realme UI 4.0 काम करता है.

कैमरे के तौर पर Realme 11 5G में 108 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. पावर के लिए फोन में 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉज के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Realme 11X 5G के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी 11X में 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ये भी उसी मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC के साथ चलता है. Realme 11X 5G के साथ आपको 6GB + 128GB और 8GB + 128GB ऑप्शन मिलते हैं. Realme 11X 5G एंड्रॉयड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड रियलमी UI 4.0 पर काम करता है.

कैमरे के तौर पर Realme 11X 5G में कैमरा फीचर भी अलग हैं. इसमें 64 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला डुअल-कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी है, और इसमें 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग मिलती है.