सस्ता हुआ 200MP कैमरे वाला ये 5G फोन, 12 हजार रुपये का फायदा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

सस्ता हुआ 200MP कैमरे वाला ये 5G फोन, 12 हजार रुपये का फायदा

Redmi Note 12 Pro+ 5G


Xiaomi इंडिया टर्न्स 9 की सेल Xiaomi की वेबसाइट पर चल रही है। इस सेल में Xiaomi और Redmi के स्मार्टफोन बंपर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। वहीं अगर आप बेहतरीन कैमरे वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो Redmi Note 12 Pro+ 5G आपके लिए बेस्ट है। 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की एमआरपी 36,999 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आपके पास आईसीआईसीआई या एचडीएफसी बैंक का कार्ड है तो आपको 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। कंपनी फोन पर 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। इन सभी ऑफर्स के साथ फोन पर कुल छूट 12,000 रुपये तक पहुंच जाती है।

Features and Specifications
इस फोन में आपको 6.67 इंच Pro AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन में दिया गया यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कंपनी गोरिल्ला ग्लास 5 भी दे रही है। यह डिस्प्ले 900 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। रेडमी का यह फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट दे रही है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिं सेंसर से लैस इस फोन में 4980mAh की बैटरी दी गई है। 

यह बैटरी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस चार्जिंग की मदद से फोन की बैटरी 19 मिनट में 100 पर्सेंट चार्ज हो जाती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। रेडमी का यह फोन तीन कलर ऑप्शन आर्क्टिक वाइट, आइसबर्ग ब्लू और ऑब्सीडियन ब्लैक में आता है।