90% बिजली बचाएगा ये Mini AC एयर कंडीशनर! करने होंगे बस ढाई हजार रुपये के खर्च

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

90% बिजली बचाएगा ये Mini AC एयर कंडीशनर! करने होंगे बस ढाई हजार रुपये के खर्च

Mini AC


Mini AC: भारत के कई राज्यों में गर्मी ने अपना प्रकोप फैला रखा है। जिस वजह से गर्मी के कारण कई लोगों के मरने की भी खबरें आ रही हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कूलर-एसी तक का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जिनके पास बजट ना होने की वक्ष से पंखे से ही काम चलाना पड़ रहा है। अगर आप ऐसी ही परेशानी से जूझ रहे है तो आप फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि मार्केट में कई ऐसे एसी आ गए हैं, जिसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप बिना किसी बिजली के बिल के टेंशन से भी मुक्त हो सकते है।

Portable Air Conditioner

आजकल पोर्टेबल AC की मार्केट में काफी डिमांड है वो इसलिए क्योंकि ये कम कीमत पर उपलब्ध किए जा रहे है। इसकी खासियत यह है कि आपको इसे न तो दीवार पर टांगने की ज़रूरत है और न ही खिड़की पर फिट करने की। यह पोर्टेबल होता है जिसे आप आसानी से कहीं भी किसी भी कोने में रख कर इसका किसी भी तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन पोर्टेबल AC में हवा शोधक फ़िल्टर भी होता है जो वायु में मौजूद धूल, प्रदूषण को हटाता है। इससे आपको एकदम स्वच्छ और साफ हवा मिलती है। इसलिए, ये पोर्टेबल AC एक अच्छा बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जो आपको गर्मी से राहत देगा वो भी बिना किसी ज्यादा खर्चे के।

कितनी है इसकी कीमत

इस Cupex Portable Air Conditioner को आप अमेज़न से सिर्फ 2,499 रुपये की कीमत पर खरीद घर ला सकते हैं। यह 4 in 1 कूलिंग फैन के साथ आता है, जिसमें आपको 3 स्पीड फैन मिलती है। यह आपको गर्मी से बचाने के लिए ठंडी हवा देता है इससे आपको राहत मिलती है। आप चाहे तो इसे अपने घर, ऑफ़िस या किसी भी जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

ट्रेडिशनल एयर कंडीशनर की तुलना में, यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर गर्मियों में कम से कम 90% तक बिजली को बचाता है। इसकी मुख्य वजह है कि इसे USB पोर्ट से कनेक्ट किया जाता है, जिससे इसकी एनर्जी की खपत कम होती है। आप इसे अमेजन से 789 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। जो आपको बिजली की बचत के साथ एक बेहतर एयर कंडीशनिंग का एक्सपीरियंस भी प्रदान करते है।