ये Mini AC बचाएगी 90% बिजली का खर्चा! बिना फिट किए कहीं भी करें इस्तेमाल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

ये Mini AC बचाएगी 90% बिजली का खर्चा! बिना फिट किए कहीं भी करें इस्तेमाल

Portable Mini Air Conditioner


Portable Mini Air Conditioner: अगर आप कम खर्च में AC वाली हवा चाहते हैं तो बाज़ार में आप ग्राहकों को Portable Mini AC खरीदने को मिल रहा है। इनके दाम भी इतने काफी कम है साथ ही इससे बिजली बिल भी ज़्यादा नहीं आता है।

गर्मी से छुटकारा पाने के लिए आपको कई उपाय मार्केट में मिल जाते है। कुछ लोगों के पास एसी होती है, लेकिन कुछ लोगों के पास पैसे न होने के कारण एयर कंडीशनर नहीं खरीद पाते हैं। इस वजह से वह कूलर या पंखे से काम चला लेते हैं। लेकिन अब आपको बाज़ार में ऐसे AC खरीदने को मिल रहे है, जिससे कम खर्चा और बिजली बिल की भी टेंशन नहीं होती है।

दरअसल हम जिसकी बात कर रहे हैं वो एक पोर्टेबल AC है, जिसे बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। खास बात ये है कि इन पोर्टेबल एसी को कहीं भी रखा जा सकता है। यहां तक आप इसे टेबल पर काम के दौरान अपने सामने रख इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आपको ठंडी हवा मिलती है। आइए जानते हैं इस एसी फैन के बारे में…

Chintan Mini Portable Air Conditioner

इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर को पोर्टेबल एयर कूलर भी कहा जाता है। ये घर और ऑफिस दोनों के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। ये एसी 3 In 1 जैसा काम करता है, कभी एयर कंडीशनर के रूप में, तो कभी ह्यूमिडिफायर और कभी मिनी कूलर भी बन जाता है।

इस AC आपको रात में ठंडक देता है इससे आपकी बॉडी भी ठंडी रहती है और आप अच्छी नींद भी ले सकते हैं। क्योंकि इसमें आपको लगातार कई घंटों तक ठंडी हवा मिलती रहेगी। ट्रेडिशनल एयर कंडीशनर की तुलना में, यह गर्मियों में कम से कम 90% तक बिजली खपत होने से बचा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पोर्टेबल एसी को USB पोर्ट से कनेक्ट कर यूज किया जा सकता है। अमेज़न से आप इसे 789 रुपये के प्राइस में खरीद इसका आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।