Xiaomi के इस नए फोन में मिलेगा धांसू कैमरा, फास्ट चार्जिंग के लिए मिलेगा 120W तक का सपोर्ट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Xiaomi के इस नए फोन में मिलेगा धांसू कैमरा, फास्ट चार्जिंग के लिए मिलेगा 120W तक का सपोर्ट

Xiaomi


नई दिल्ली, 07 सितम्बर , 2023 : स्मार्टफोन इंडस्ट्री में शाओमी (Xiaomi) बड़ा धमाका करने वाली है। कंपनी ने X पोस्ट करके नई सीरीज की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। शाओमी की इस नई सीरीज का नाम Xiaomi 13T है।

ग्लोबल मार्केट में इसकी एंट्री 26 सितंबर को होगी। फोन का इवेंट बर्लिन में होगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को आप भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से mi.com पर देख सकेंगे। इसमें कंपनी दो स्मार्टफोन - Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro ऑफर करने वाली है। माना जा रहा है कि कंपनी ने नए फोन शाओमी 12T और 12T प्रो के सक्सेसर होंगे। 

कंपनी के टीजर के अनुसार नए हैंडसेट्स में आपको Leice ट्यून्ड रियर कैमरे मिलेंगे। 13T प्रो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 और 13T मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट के साथ आएगा। कंपनी ने पोस्ट में जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें इस फोन का टैगलाइन 'masterpiece in sight' है। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि नए हैंडसेट्स के कैमरा को लीका के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो कंपनी 13T में 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। वहीं, 13T प्रो में आपको 1.5K रेजॉलूशन और 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। लीक के अनुसार 13T में कंपनी OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर करेगी। 

इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा।  वहीं, 13T प्रो में आपको OIS वाले 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का ओम्नीविजन सेंसर और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिलेगा। दोनों फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएंगे।