मात्र 6 हजार में मिल रहा Nokia का ये धाकड़ फोन, फीचर भी है दमदार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

मात्र 6 हजार में मिल रहा Nokia का ये धाकड़ फोन, फीचर भी है दमदार

Nokia C12


Nokia ने भारत में चोरी-छिपे धमाकेदार फीचर्स वाला सबसे किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है. फोन का नाम Nokia C12 है और इसकी घोषणा पिछले महीने MWC में हुई थी. यह एक बजट स्मार्टफोन है, जो 7 हजार प्राइज टैग के साथ आता है.

यह सीधे-सीधे Redmi A1, Realme C30, Tecno Spark Go 2023 जैसे स्मार्टफोन को टक्कर देगा. फोन दमदार बैटरी और शानदार कैमरे के साथ आता है. आइए जानते हैं Nokia C12 की कीमत और फीचर्स...

Nokia C12 Specifications

Nokia C12 में एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.3-इंच का डिस्प्ले मिलता है. ऊपर वॉटरड्रॉप नॉच और नीचे की तरफ मोटी चिन है. फोन IP52 रेटेड डस्ट और स्प्लैश प्रूफ है. फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है.

Nokia C12 Camera

Nokia C12 में 8MP का सिंगल लेंस मिलता है, उसके साथ LED फ्लैश है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन 1.6GHz Unisoc SC9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है.

माइक्रोएसडी स्लॉट के साथ ऑनबोर्ड 2GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलता है. फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 Go एडीशन पर चलता है. फोन में 3000mAh की रिमूवेबल बैटरी मिलती है. Nokia C12 Price In India

Nokia C12 की कीमत 5,999 रुपये है. फोन को तीन कलर (डार्क सियान, चारकोल और लाइट मिंट) में पेश किया गया है. फोन को 17 मार्च से अमेजन से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा फोन में डुअल सिम, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, 4G VoLTE, वाईएफआई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल हैं.