इस 32MP सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन ने काट रखा बवाल, साथ मिल रहे फ्री इयरबड्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

इस 32MP सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन ने काट रखा बवाल, साथ मिल रहे फ्री इयरबड्स

itel S23+


नई दिल्ली: अगर आपको लगता है कि बजट सेगमेंट में 32MP सेल्फी कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले जैसे फीचर्स वाला स्मार्टफोन नहीं खरीदा जा सकता तो आप गलत हैं। चाइनीज टेक कंपनी itel की ओर से मार्केट का सबसे सस्ता कर्व्ड डिस्प्ले फोन ऑफर किया जा रहा है, जिसकी कीमत 15 हजार रुपये से भी कम है।

itel S23+ फोन में कर्व्ड डिस्प्ले के अलावा 16GB रैम और 32MP फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। itel S23+ में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इस सेगमेंट के किसी दूसरे फोन में नहीं मिलते। Mamfusion टेक के साथ इस डिवाइस की 8GB इंस्टॉल्ड रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इस तरह यूजर्स को कुल 16GB तक रैम क्षमता मिल जाती है। NFC कनेक्टिविटी के चलते यह कॉन्टैक्टलेस पेमेंट का विकल्प भी देता है। इस फोन पर 2 साल की वारंटी और एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया जा रहा है।

इतनी कीमत पर खरीदें itel S23+

itel S23+ को ग्राहक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है। इसके इकलौते 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट को ग्राहक 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह दो कलर ऑप्शंस- लेक स्यान और एलिमेंटल ब्लू में मिल रहा है।

Citibank Card, OneCard Credit Card या फिर IDFC FIRST Bank Credit Card से भुगतान की स्थिति में 10 पर्सेंट अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। यह फोन खरीदे पर ग्राहकों को 899 रुपये कीमत वाले itel T11 वायरलेस इयरबड्स एकदम फ्री मिल रहे हैं।

ये इयरबड्स 40 घंटे तक का प्लेटाइम ऑफर करते हैं। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 12,750 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।

ऐसे हैं itel S23+ के स्पेसिफिकेशंस

बजट स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 500nits की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ दिया गया है। फोन Unisoc Tiger T616 प्रोसेसर के अलावा Android 13 पर आधारित itelOS 13 ऑफर करता है।

बैक पैनल पर 50MP AI डुअल कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा वाले फोन में 5000mAh बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।