8 हजार रुपये से कम में मिल रहा 50MP कैमरा वाला ये स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कम कीमत में सुपर फास्ट चार्जिंग वाला फोन लेना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट की डील आपके लिए ही है। इस डील में आप 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन- Realme C51 को MRP से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।
यह फोन इस सेगमेंट में सबसे तेज चार्जिंग ऑफर करता है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन का MRP 10,999 रुपये है, लेकिन सेल में यह 27 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत घट कर 7,999 रुपये हो गई है।
फोन पर 6,600 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड, एरिया पिनकोड और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करेगा।अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस बजट स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका टच सैंप्लिंग रेट 180Hz का है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 560 निट्स तक का है।
फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्श में आता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर आपको Unisoc T612 चिपसेट देखने को मिलेगा। आप इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
रियलमी C51 की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर काम करता है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- कार्बन ब्लैक और मिंट ग्रीन में आता है।