सभी कार कंपनियों को पीछे छोड़कर नंबर एक बनने जा रही है यह Suv कार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

सभी कार कंपनियों को पीछे छोड़कर नंबर एक बनने जा रही है यह Suv कार

सभी कार कंपनियों को पीछे छोड़कर नंबर एक बनने जा रही है यह Suv कार


SUV Sales in July: टाटा नेक्सन (Tata Nexon) लंबे समय से देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी थी। लेकिन अब इसकी बिक्री में कंपनी ने गिरावट दर्ज की है। पिछले महीनें की सेल रिपोर्ट में सामने आए आंकड़ो की माने तो अभी हाल ही में लॉन्च हुई मारुति फ्रॉनक्स (Maruti Fronx) ने टाटा नेक्सन को पीछे छोड़ दिया है। आज इस रिपोर्ट में हम आपको पिछले महीनें की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी के अलावा Maruti Fronx के बारे में पूरी डिटेल्स देंगे।

पिछले महीनें की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी

– Maruti Brezza की कुल 16,543 यूनिट्स की बिक्री कंपनी ने पिछले महीनें की है।

– Hyundai Creta की कुल 14,062 यूनिट्स की बिक्री कंपनी ने पिछले महीनें की है।

– Maruti Fronx की कुल 13,220 यूनिट्स की बिक्री कंपनी ने पिछले महीनें की है।

– Tata Nexon की कुल 12,349 यूनिट्स की बिक्री कंपनी ने पिछले महीनें की है।

– Tata Punch की कुल 12,019 यूनिट्स की बिक्री कंपनी ने पिछले महीनें की है।

Maruti Fronx से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

कंपनी ने अपनी आकर्षक लुक वाली एसयूवी मारुति फ्रॉनक्स (Maruti Fronx) को 13.14 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। इसमें दो इंजन ऑप्शन और दो फ्यूल ऑप्शन दिए गए हैं। इसका 1-लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट 100पीएस/148एनएम बनाता है। इसमें आपको माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलती है। वहीं, इसमें दूसरा 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 90पीएस/113एनएम बनाने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन आपको मिलता है।

कंपनी इसके 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का विकल्प ऑफर करती है। सीएनजी पर यह कार 77.5पीएस का पावर और 98.5एनएम का टॉर्क बनाता है। इसमें सीएनजी में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसमें पेट्रोल पर आपको 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज मिल जाता है।