AC यूनिट की ये गलत देखभाल बिगाड़ सकती है आपकी गारंटी, जानिए कैसे करें सही रखरखाव!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

AC यूनिट की ये गलत देखभाल बिगाड़ सकती है आपकी गारंटी, जानिए कैसे करें सही रखरखाव!

AC Tips


AC Tips: गर्मी का मौसम लगभग खत्म सा हो चुका है। जिस वजह से लोग दोपहर के समय ही एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

बारिश होने की वजह से उमस तो हैं लेकिन मौसम फिर भी ठीक हैं। ऐसे में कुछ लोग एसी बंद कर दे रहे हैं। लेकिन कई बार बंद एसी पर भी कुछ चीजें ध्यान देने वाली होती हैं। जिनको अधिकतर लोग नजरअंदाज कर देते हैं।

आपको बता दें कि एसी में दो यूनिट होती हैं पहला इनडोर और दूसरा आउटडोर। इनडोर यूनिट रूम के अंदर लगी होती हैं लेकिन आउटडोर यूनिट बाहर की तरफ होती हैं। जिसकी सेफ्टी का ख्याल बेहद जरूरी होता हैं। अगर आप इसे इग्नोर करते हैं तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। आइए, आपको बताते हैं आउटडोर यूनिट की सेफ्टी कैसे करें ।

आउटडोर यूनिट की सेफ्टी हैं जरूरी

आमतौर पर कूलिंग की परफॉर्मेंस के लिए इनडोर यूनिट जितना अहम होता है, उतना ही जरूरी आउटडोर यूनिट होता है। क्योंकि इस यूनिट में एक कंडेसर लगा होता हैं जिसमें धूल जम जाती हैं जिसके कारण ये ओवरहीट होने के चांस को बढ़ा देता हैं। इसलिए इनडोर के साथ आउटडोर यूनिट की सफाई भी जरूर की जाए।

कम धूप वाली जगह पर रखें

कुछ एक्सपर्ट का ये मानना हैं कि एसी का आउटडोर यूनिट ठंड, बारिश और गर्मी सब चीजों का झेल सकता है। लेकिन इस आउटडोर यूनिट के लिए तेज धूप बिल्कुल भी सही नहीं है। इससे इसकी एफिशिएंसी और कूलिंग कैपेसिटी पर सीधा असर पड़ता हैं। इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां धूप कम आती हो।

शेडिंग हैं बेहद जरूरी

जैसे हम इनडोर यूनिट को सही से इंस्टॉल करवाते है वैसे ही आउटडोर यूनिट को भी ठीक से फिट करवाना जरूरी होता हैं। कई बार शेडिंग गलत हो जाती है, जिसकी वजह से परेशानी का सामना कर पड़ जाता है।

आउटडोर यूनिट में एयरफ्लो ब्लॉक करने वाली शेडिंग भूलकर भी नहीं करानी चाहिए। इसे ऐसी जगह फिट कराना चाहिए जहां एयरफ्लो ठीक हो। आउटडोर यूनिट के आसपास अगर पेड़ लगे हुए हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।