पावर बैंक का बेताज बादशाह: 20,000mAh, 3 पोर्ट, फ़ास्ट चार्जिंग, सिर्फ ₹1499!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

पावर बैंक का बेताज बादशाह: 20,000mAh, 3 पोर्ट, फ़ास्ट चार्जिंग, सिर्फ ₹1499!

 Portronics Luxcell Bind 20K


ट्रैवेलिंग के दौरान मोबाइल चार्जिंग को लेकर आपको हमेशा टेंशन रहती है, तो पोर्ट्रॉनिक्स (Potronics) का नया पावर बैंक आपके लिए ही है। 

कंपनी के इस लेटेस्ट फास्ट चार्जिंग पावर बैंक का नाम- Luxcell Bind 20K है। यह पावर बैंक 20000mAh का है। कंपनी ने इसे बेहद अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च किया है। इसकी कीमत केवल 1499 रुपये है। 12 महीने की वॉरंटी के साथ आने वाले इस पावर बैंक को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं कि पोर्ट्रॉनिक्स के नए पावर बैंक में क्या कुछ है खास।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस नए पावर बैंक में 20000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। यह बैटरी फुल होने पर एक साथ तीन डिवाइसेज को चार्ज कर सकता है। इसके बाद भी इसमें काफी पावर बची रह जाती है। इसमें कंपनी दो बिल्ट-इन केबल- iOS डिवाइस के लिए 8-पिन केबल और ऐंड्रॉयड डिवाइस के लिए टाइप-C केबल दे रही है। इनके अलावा इसमें अडिशनल डिवाइस को चार्ज करने के लिए फुल साइज यूएसबी टाइप-A पोर्ट दिया गया है।

कंपनी के इस नए पावर बैंक से आप अपने टैबलेट, आईफोन, ऐंड्रॉयड फोन और ब्लूटूथ वाले इयरबड्स को भी चार्ज कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात है कि यह फ्लाइट अप्रूव्ड स्टेटस के साथ आता है। यानी इसे आप अपनी हवाई यात्रा में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर इसे आपके सफर का असली साथी बनाता है। पावर बैंक का डिजाइन भी काफी स्लीक है। इसमें कंपनी बटन के साथ एलईडी इंडिकेटर भी दे रही है।

एलईडी इंडिकेटर से आपको पावर बैंक की बैटरी स्टेटस का आसानी से पता चल जाएगा और आप इसे समय पर चार्ज कर सकेंगे। इसे BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ने भी सर्टिफाइ किया है, जो यह कन्फर्म करता है कि पोर्ट्रॉनिक्स का पावर बैंक शॉर्ट सर्किट, ओवरहीटिंग, ओवर वोल्टेज और ओवर करेंट जैसी समस्याओं को आसानी से झेल सकता है।