नए iPhone 15 में दमदार बैटरी देख खुश हुए यूजर्स, इतनी होगी कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

नए iPhone 15 में दमदार बैटरी देख खुश हुए यूजर्स, इतनी होगी कीमत

iPhone 15 Pro


iPhone 15 Series: अगर आप ग्राहक खुद के लिए आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़े दिनों तक रुक जाइए! क्योंकि Apple कंपनी आने वाले कुछ महीनों में अपने नए डिवाइस आईफोन 15 को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है। दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले आईफोन के टक्कर में कोई नहीं है लेकिन फिर भी इस डिवाइस में यूजर्स को बैटरी की अक्सर शिकायतें रहती है। ऐसे में आईफोन अब अपने नेक्स्ट जेनरेशन डिवाइस में दमदार बैटरी वाला फीचर प्रदान कर सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 iPhones में बैटरी अपग्रेड मिल सकता है. यहां हम आपको अपकमिंग डिवाइस के फीचर्स और कीमत के बारे में बताएंगे.

iPhone 15 Series Battery

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संभावना है कि iPhone 15 मॉडल में पुराने मॉडल की तुलना में अपग्रेडेड बैटरी देखने को मिल सकती है,जो 3,877mAh की बैटरी के साथ आ सकती है। इस हिसाब से iPhone 15 Plus में बड़ी 4,912mAh बैटरी शामिल हो सकती है।

रिपोर्टस के अनुसार, iPhone 15 Pro में 3,650mAh की बैटरी मिल सकती है, जो iPhone 14 Pro की 3,200mAh बैटरी से अपग्रेड है। इसके अलावा, iPhone 15 Pro Max में 4,852mAh की बैटरी मिलसक्ति है जो iPhone 14 Pro Max में 4,323mAh वेरिएंट को पीछे छोड़ सकती है।

iPhone 15 Features or Specifications

इसके स्पेक्स और फीचर्स के लिए संभावना जताई जा रही है कि iPhone 15 में बायोनिक A16 चिपसेट दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें आपको वीडियो और फोटोग्राफी के लिए बढ़िया कैमरा सिस्टम मिल सकता है।