OnePlus Open से परेशान हुए यूजर्स, आने लगी शिकायतें

टेक कंपनी OnePlus की ओर से बीते दिनों इसका पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open लॉन्च किया गया है और यह यूजर्स तक पहुंचने लगा है। बुरी बात यह है कि कंपनी का लेटेस्ट फोन यूजर्स को इंप्रेस करने के बजाय परेशान कर रहा है।
कुछ यूजर्स की मानें तो यह फोन भी ग्रीन लाइन्स से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रहा है और कंपनी के कुछ अन्य फोन्स की तरह ही इसके डिस्प्ले पर भी ग्रीन लाइन्स दिखने लगी हैं।
एक यूजर ने दावा किया है कि उसका OnePlus Open यूनिट 'डेड' हो गया और इसके हिंज के आसपास का डिस्प्ले पूरी तरह ब्लैक हो गया है। यानी जहां से फोन का डिस्प्ले फोल्ड होता है, वहां पिक्सल डेड हो गए हैं।
कंपनी ने फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन ये मामले कंपनी की ओर से फ्री लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी दिए जाने के कुछ सप्ताह बाद ही सामने आए हैं। पहले भी कंपनी के कई डिवासेज की स्क्रीन पर ग्रीन लाइन्स देखने को मिली हैं।
अचानक दिखने लगती हैं ग्रीन लाइन्स
ढेरों यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और Reddit पर OnePlus Open से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए हैं। ढेरों यूजर्स की शिकायत है कि उनके फोन के फोल्डेबल डिस्प्ले पर हरे रंग की लाइन्स दिख रही हैं।
कई मामलों में ये लाइन्स यूजर्स का विजुअल अनुभव प्रभावित कर रही हैं और उन्हें परेशान कर रही हैं। हालांकि, ऐसा क्यों हो रहा है अब तक सामने नहीं आया है। अगर ऐसा सॉफ्टवेयर के चलते हो रहा है तो इसे फिक्स किया जा सकता है।
सॉफ्टवेयर से जुड़ी हो सकती है दिक्कत
चुनिंदा OnePlus 8 और OnePlus 9 मॉडल्स में भी OLED पैनल पर ग्रीन लाइन्स दिखने की दिक्कत आई थी और ऐसा उन डिवाइसेज को स्टेबल OxygenOS 13 अपडेट मिलने के बाद हुआ था। OnePlus Open स्मार्टफोन में OxygenOS 13.2 प्री-इंस्टॉल्ड मिलता है।
ऐसे में संभव है कि किसी बग के चलते ऐसा हो रहा हो और सॉफ्टवेयर अपडेट के चलते यह दिक्कत दूर हो जाए। ऐसा ना होने पर यूजर्स को लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी का फायदा लेना पड़ेगा।
OnePlus Open के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस फोल्डेबल फोन में 7.82 इंच का फ्लुएड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और 2800nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा फोन पर बाहर सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है, जो 6.31 इंच का डिस्प्ले 2K रेजॉल्यूशन के साथ ऑफर करता है।
ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आते हैं। फोन में Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.2 सॉफ्टवेयर स्किन के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
डिवाइस में 48MP प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ 64MP टेलीफोटो लेंस और 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20MP प्राइमरी और 32MP सेकेंडरी कैमरा लेंस मिलता है। OnePlus Open में 4805mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।