Vivo T2 Pro 5G : 22 सितंबर को Vivo लांच करेगा अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Vivo T2 Pro 5G : 22 सितंबर को Vivo लांच करेगा अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Vivo T2 Pro 5G


नई दिल्ली, 15 सितम्बर, 2023 : टेक मार्केट में Vivo के कई ऐसे फोन है जो भारत में धूम मचा रहे है। वहीं अब कंपनी ने 22 सितंबर को अपना लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला किया है। इस मोबाइल का नाम Vivo T2 Pro 5G है, जिसकी लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दी गई है।

कंपनी के यूट्यूब चैनल पर इस मोबाइल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। जिसे आप फ्लिपकार्ट, ऑफिशियल स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीद सकेंगे। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो चलिए आपको इसके फीचर और कीमत के बारे में विस्तार से बताएं।

Vivo T2 Pro 5G Specifications

इसके स्पेक्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी जा सकती है।  वहीं दिखने में यह काफी स्लिम नजर आ रहा है। इसके अलावा फोन के एजेस भी कर्व्ड हैं। इसके अलावा इसके बैक साइड की ओर कैमरा मॉड्यूल में एक आर्क लाइट भी दिया है।

Vivo T2 Pro 5G Camera

कैमरा की बात की जाएं तो संभावना है कि इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। वहीं फोन में दो वेरिएंट मिल रहे है पहला – 8GB रैम/128GB और 8GB रैम/ 256GB इंटरनल स्टोरेज साथ मिल रहा है। वही प्रोसेसर के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC का प्रोसेसर भी साथ में मिल सकता है।

कितनी हो सकती है कीमत ?

पावर के लिए इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600 एमएएच की बैटरी भी मिल सकती है। वहीं कहा जा रहा है कि इस फोन के स्पेसिफिकेशन iQOO Z7 Pro 5G के समान होंगे। वहीं बात करें इसके कीमत की तो ये फोन 23,999 रुपये की कीमत में होगा, जो 22 सितंबर को बेस वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है।