लांच हुई Vivo X100 सीरीज, कर्व्ड डिस्प्ले संग मिलेगा धांसू कैमरा
चाइनीज टेक ब्रैंड Vivo की ओर से इसकी होम कंट्री में नया Vivo X100 लाइनअप पेश कर दिया गया है। इसमें दो फोन- Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल हैं। इन डिवाइसेज में कर्व्ड डिस्प्ले के अलावा Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4 दिया गया है।
साथ ही इनमें 120W तक फास्ट चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी दी गई है। आइए इन डिवाइसेज के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo X100 Pro के स्पेसिफिकेशंस
प्रीमियम स्मार्टफोन में Android 14 पर आधारित OriginOS 4 मिलता है और 6.78 इंच का AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 3000nits तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।
MediaTek Dimensity प्रोसेसर वाले इस फोन में 16GB तक LPDDR5 रैम और G720 GPU दिया गया है। यह फोन IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग ऑफर करता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो X100 Pro के बैक पैनल पर Zeiss की ब्रैंडिंग वाला 50MP Sony IMX989 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। साथ ही 50MP वाइड-एंगल कैमरा और 50MP Zeiss APO सुपर टेलिफोटो कैमरा 4.3x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ सेटअप में मिला है।
32MP सेल्फी कैमरा फोन की 5400mAh बैटरी को 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Vivo X100 के स्पेसिफिकेशंस
वनीला मॉडल के डिस्प्ले, सॉफ्टवेयर और IP रेटिंग से जुड़े स्पेसिफिकेशंस पिछले प्रो डिवाइस जैसे ही हैं। इसमें MedoiaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ 16GB LPDDR5 रैम G720 GPU दिया गया है।
इस फोन में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, हालांकि 50MP Sony IMX920 VCS बायोनिक मेन कैमरा के साथ इसमें 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 64MP Zeiss सुपर-टेलीफोटो कैमरा 100x क्लियर जूम के साथ आता है।
32MP फ्रंट कैमरा वाले इस फोन की 5000mAh बैटरी को 120W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Vivo X100 और Vivo X100 Pro की कीमत
नए Vivo X100 Pro की शुरुआती कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट के लिए 4,999 युआन (करीब 56,500 रुपये) रखी गई है। इसके मुकाबले वनीला Vivo X100 की कीमत इसी वेरियंट के लिए 3,999 युआन (करीब 50,000 रुपये) से शुरू होती है।
इसके अलावा LPDDR5T लिमिटेड एडिशन 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,099 युआन (करीब 58,000 रुपये) रखी गई है। भारत में इसके लॉन्च से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।