Vivo X200: लॉन्च डेट फिक्स, जानिए कब आएगा 32GB रैम वाला धांसू फोन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Vivo X200: लॉन्च डेट फिक्स, जानिए कब आएगा 32GB रैम वाला धांसू फोन

Vivo X200

Photo Credit: upuklive


वीवो का Vivo X200 फोन आने वाले दिनों में 19 नवंबर के दिन शाम 7 बजे लॉन्च हो सकता है। इस फोन के लॉन्च होने के 3 दिन बाद इसके प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए जाएगे। 

वीवो का Vivo X200 फोन आने वाले दिनों में यानी की 19 नवंबर के दिन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाले है। ग्लोबल मार्केट में लॉन्च से पहले इस फोन के टीजर जारी हुए इससे माना जा सकता है की भारत में भी Vivo X200 फोन बहुत ही जल्दी लॉन्च हो सकता है। इस फोन के लॉन्च होने के पहले कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है। जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है।

Vivo X200 ग्लोबल लॉन्च की पुष्टि

वीवो का Vivo X200 फोन आने वाले दिनों में 19 नवंबर के दिन शाम 7 बजे लॉन्च हो सकता है। इस फोन के लॉन्च होने के 3 दिन बाद इसके प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए जाएगे। कंपनी ग्लोबल मार्केट में Vivo X200 और Vivo X200 Pro दो सीरीज लॉन्च करनी वाली है। Vivo X200 फोन को दो कलर अरोरा ग्रीन और मिडनाईट ब्लैक के साथ पेश किया जायेगा। जबकि Vivo X200 pro फोन को टाईटेनीयम ग्रे और मिडनाईट ब्लैक कलर के साथ लॉन्च किया जायेगा।

Vivo X200 फोन में मिलने वाले फीचर्स

Vivo X200 फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले होगी। जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी। दोनों ही फोन में कंपनी ने लेटेस्ट मिडियाटेक dimensity 9400 चिपसेट प्रोसेसर दिया है। जो इस फोन को तेज और स्मूथ चलाने में मदद करेगा। इस फोन की रैम ख़ास होने वाली है। Vivo X200 फोन में कंपनी 32 जीबी (16GB फिजिकल और 16GB वर्चुअल) रैम प्रदान करने वाली है।

Vivo X200 pro कैमरा और बैटरी

Vivo X200 pro में मिलने वाले कैमरा की बात की जाए तो इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा। Vivo X200 pro में कंपनी 6,000 mAh की बैटरी देगी। जबकि Vivo X200 फोन में कंपनी 5800 mAh की 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी देने वाली है। यह फोन तेजी से चार्ज होने वाला होगा।