Vivo x200 Series : 200MP कैमरे से कैद करें यादगार पल, 120Hz डिस्प्ले पर देखें शानदार वीडियो
वीवो अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- Vivo X200 को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज में दो फोन- Vivo X200 और X200 Pro की एंट्री होगी। ये दोनों फोन इसी साल अक्टूबर में लॉन्च होंगे।
इसी सीरीज का टॉप-एंड वेरिएंट Vivo X200 Ultra होगा, जो साल 2025 के मिड में आ सकता है। डिवाइसेज को लॉन्च होने में अभी काफी समय बचा है, लेकिन इसी बीच आई एक लीक ने यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के वीबो पोस्ट की मानें तो कंपनी अपनी नई सीरीज के फोन्स में पावरफुल पेरिस्कोप कैमरा ऑफर करने वाली है।
लीक के अनुसार X200 सीरीज के प्रो वेरिएंट में कंपनी 1/1.4 इंच के साइज वाला 200 मेगापिक्सल का सेंसर देने वाली है। यह f/2.67 अपर्चर और 85mm के फोकल लेंथ के साथ आएगा। यह वही सैमसंग S5KHP9 पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा है, जिसे कंपनी मौजूदा Vivo X100 Ultra में ऑफर कर रही है। अभी यह पूरी तरह क्लियर नहीं हो पाया है कि वीवो इस कैमरे को प्रो वेरिएंट में देगा या यह X200 अल्ट्रा में देखने को मिलेगा।
120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और तगड़ा प्रोसेसर
फीचर्स की बात करें, तो लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपकमिंग X200 स्मार्टफोन 6.4 इंच या 6.5 इंच के OLED पैनल के साथ आएगा। वहीं, X200 प्रो में कंपनी चारों साइड्स पर माइक्रो कर्वेचर के साथ बड़ा OLED डिस्प्ले दे सकती है। X200 की तरह प्रो वेरिएंट में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले भी 1.5K रेजॉलूशन वाला होगा। दोनों फोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा।
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इन फोन में डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट ऑफर कर सकती है। वीवो X200 अल्ट्रा की जहां तक बात है, तो यह फोन 2K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले ऑफर करेगा। यह OLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट ऑफर कर सकती है।